मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Lumpi Virus: MP में लंपी की दहशत, पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर लगी रोक - रतलाम लंपी वायरस

लंपी वायरस मध्य प्रदेश के रतलाम तक पहुंच गया है. ऐसे में राज्य सरकार ने सभी संभागीय और जिला अधिकारियों को गुजरात और राजस्थान से लगे हुए जिलों की सीमाओं पर पशुओं के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. (Lumpi Virus)

Lumpi Virus MP bans movement of animals from neighbouring states
एमपी में पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर लगी रोक

By

Published : Aug 8, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:48 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मवेशियों में लंपी वायरस नामक बीमारी के फैलने की आशंकाओं के बीच पड़ोसी राज्यों के पशुओं के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों में पशुओं के चर्म रोग लंपी के फैलने की खबरें सामने आ रही हैं. राज्य के कुछ हिस्सों में भी पशुओं में बीमारी सामने आई मगर अभी तक लंपी की पुष्टि नहीं हो पाई है.

गुजरात और राजस्थान से लगे जिलों की सीमाओं पर पशुओं के आवागमन पर रोक:पशुओं में चर्म रोग फैलने की आशंका के बीच पशु पालन एवं डेयरी विभाग के संचालक डॉ. आर के मेहिया ने सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही सभी संभागीय और जिला अधिकारियों को गुजरात और राजस्थान से लगे हुए जिलों की सीमाओं पर पशुओं के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. मेहिया का कहना है कि- "स्वस्थ जानवरों को बीमारी से बचाने के लिए गोट पोक्स वैक्सीनेशन किया जाना जरूरी है और पर्याप्त मात्रा में औषधि का भंडार भी आवश्यक है.

Ratlam Lumpi Virus: लंपी वायरस की MP में एंट्री से दहशत, राजस्थान से आए खतरनाक वायरस ने एमपी को लिया चपेट में

सरकार की चिंताएं बढ़ीं:पशु चिकित्सा विभाग के साथ सरकार की चिंता इसलिए बढ़ी है क्योंकि प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों में व्यापक रूप से यह चर्म रोग फैल चुका है और इस बीमारी के लक्षण रतलाम में भी देखने को मिले. इसके चलते केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की जा चुकी है साथ ही कहा गया है कि बीमारी के प्रति पूरी सावधानी रखना जरूरी है. (Ratlam Lumpi Virus )(MP bans movement of animals from neighbouring states )

(आईएएनएस)

Last Updated : Aug 8, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details