भोपाल। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मवेशियों में लंपी वायरस नामक बीमारी के फैलने की आशंकाओं के बीच पड़ोसी राज्यों के पशुओं के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों में पशुओं के चर्म रोग लंपी के फैलने की खबरें सामने आ रही हैं. राज्य के कुछ हिस्सों में भी पशुओं में बीमारी सामने आई मगर अभी तक लंपी की पुष्टि नहीं हो पाई है.
गुजरात और राजस्थान से लगे जिलों की सीमाओं पर पशुओं के आवागमन पर रोक:पशुओं में चर्म रोग फैलने की आशंका के बीच पशु पालन एवं डेयरी विभाग के संचालक डॉ. आर के मेहिया ने सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही सभी संभागीय और जिला अधिकारियों को गुजरात और राजस्थान से लगे हुए जिलों की सीमाओं पर पशुओं के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. मेहिया का कहना है कि- "स्वस्थ जानवरों को बीमारी से बचाने के लिए गोट पोक्स वैक्सीनेशन किया जाना जरूरी है और पर्याप्त मात्रा में औषधि का भंडार भी आवश्यक है.