मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आज से 25 रुपए और महंगा हुआ LPG सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) , देखें गैस सिलेंडर की नई लिस्ट - फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर

LPG Gas Cylinder Price Hike: आपकी रसोई खर्च एक बार फिर बढ़ गया है. आज से LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) 25 रुपए महंगा हो गया है. पिछले 15 दिनों में गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ चुके हैं.

gas cylinder costlier
फिर महंगी हुई गैस

By

Published : Sep 1, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 12:08 PM IST

भोपाल। घरेलू एलपीजी सिलेंडर(LPG Gas Cylinder) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है. आज यानी एक सितंबर को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

LPG Gas Cylinder Price Hike: फिर बड़े LPG सिलेंडर के दाम

इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था. दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है.

भोपाल में 890.50 रुपए का हुआ गैस सिलेंडर

राजधानी भोपाल में अब घरेलू गैस सिलेंडर 890.50रुपए में मिलेगा. इससे पहले इस सिलेंडर के लिए 865.50 रुपए चुकाने पड़ते थे. साल भर में घरेलू गैस सिलेंडर 290 रुपए महंगा हो गया है.

कॉमर्शियल सिलेंडर भी 75 रुपए महंगा हुआ

घरेलू गैस सिलेंडर के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें भी एक सितंबर से 75 रुपए बढ़ गई हैं.भोपाल में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1702 रुपए में मिलेगा. इसके पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1627 रुपए थी. इस तरह एक महीने में इसके रेट 75 रुपए बढ़ गए हैं.

राजधानी में 8.50 लाख से अधिक एलपीजी उपभोक्ता

जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में एक माह में करीब साढ़े 3 लाख से अधिक गैस सिलेंडर लग जाते हैं. मप्र में करीब 1.53 करोड़ एलपीजी सिलेंडर के ग्राहक हैं. जिनमें राजधानी भोपाल में करीब 8.50 लाख से अधिक ग्राहक हैं. इसके साथ ही भोपाल में तीन गैस कंपनियों की 34 गैस एजेंसियां काम कर रही हैं. जिसके जरिए शहर में गैस सिलेंडरों की सप्लाई की जाती है. वहीं प्रदेश में इन कंपनियों की 578 एजेंसियां काम कर रही हैं.

रसोई गैस पर 5 प्रतिशत जीएसटी

कोरोना काल में अर्थव्यवस्था पर पड़े दबाव के बाद गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया गया था. राजधानी भोपाल में वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर 865.50 रुपए में मिल रहा है. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1627 रुपए है. मप्र में घरेलू गैस सिलेंडर पर 5 प्रतिशत जीएसटी है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है.

महीना

दिल्ली

(रुपए में)

कोलकाता

(रुपए में)

मुंबई

(रुपए में)

चेन्नई

(रुपए में)

सितंबर 1, 2021 884.5 911 884.5 900.5 अगस्त, 18, 2021 859.5 886 859.5 875 अगस्त, 1, 2021 834.5 861 834.5 850 जुलाई 1, 2021 834.5 861 834.5 850 जून 1, 2021 809 835.5 809 825 मई 1, 2021 809 835.5 809 825 अप्रैल 1, 2021 809 835.5 809 825 मार्च 1 , 2021 819 845.5 819 835 फरवरी 25 , 2021 794 820.5 794 810 फरवरी 15 , 2021 769 795.5 769 785 फरवरी 4 , 2021 719 745.5 719 735 जनवरी 1 , 2021 694 720.5 694 710

रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े

LPG Gas Cylinder Price Hike: 15 दिन में 50 रुपए बढ़े दाम

जुलाई और अगस्त में दाम बढ़े थे. मई और जून में घरेलू सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी. दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए. इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए. मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया.

Last Updated : Sep 1, 2021, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details