भोपाल। घरेलू एलपीजी सिलेंडर(LPG Gas Cylinder) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है. आज यानी एक सितंबर को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
LPG Gas Cylinder Price Hike: फिर बड़े LPG सिलेंडर के दाम
इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था. दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है.
भोपाल में 890.50 रुपए का हुआ गैस सिलेंडर
राजधानी भोपाल में अब घरेलू गैस सिलेंडर 890.50रुपए में मिलेगा. इससे पहले इस सिलेंडर के लिए 865.50 रुपए चुकाने पड़ते थे. साल भर में घरेलू गैस सिलेंडर 290 रुपए महंगा हो गया है.
कॉमर्शियल सिलेंडर भी 75 रुपए महंगा हुआ
घरेलू गैस सिलेंडर के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें भी एक सितंबर से 75 रुपए बढ़ गई हैं.भोपाल में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1702 रुपए में मिलेगा. इसके पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1627 रुपए थी. इस तरह एक महीने में इसके रेट 75 रुपए बढ़ गए हैं.
राजधानी में 8.50 लाख से अधिक एलपीजी उपभोक्ता
जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में एक माह में करीब साढ़े 3 लाख से अधिक गैस सिलेंडर लग जाते हैं. मप्र में करीब 1.53 करोड़ एलपीजी सिलेंडर के ग्राहक हैं. जिनमें राजधानी भोपाल में करीब 8.50 लाख से अधिक ग्राहक हैं. इसके साथ ही भोपाल में तीन गैस कंपनियों की 34 गैस एजेंसियां काम कर रही हैं. जिसके जरिए शहर में गैस सिलेंडरों की सप्लाई की जाती है. वहीं प्रदेश में इन कंपनियों की 578 एजेंसियां काम कर रही हैं.
रसोई गैस पर 5 प्रतिशत जीएसटी
कोरोना काल में अर्थव्यवस्था पर पड़े दबाव के बाद गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया गया था. राजधानी भोपाल में वर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर 865.50 रुपए में मिल रहा है. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1627 रुपए है. मप्र में घरेलू गैस सिलेंडर पर 5 प्रतिशत जीएसटी है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है.
महीना |