अलीराजपुर।प्रेम, वीरता और साहस की मिसाल अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद बचपन से ही स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए थे. देश के महान सपूत क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा नामक स्थान पर हुआ था. आजाद के पिता पंडित सीताराम तिवारी अकाल के समय उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक निवास बदरका को छोड़कर मध्य प्रदेश के अलीराजपुर रियासत में नौकरी की, फिर भाबरा गांव में बस गए. (Chandrashekhar Azad Jayanti) (Love Story of Chandrashekhar Azad) चंद्रशेखर आजाद 15 साल से कम उम्र में ही स्वतंत्रता आंदोलन में भागीदारी करने लगे थे. 1921 में महात्मा गांधी ने देश में असहयोग आंदोलन शुरू किया तो बड़ी संख्या में देश के युवाओं का उन्हें समर्थन मिलने लगा. यही वजह थी कि चंद्रशेखर आजाद भी असहयोग आंदोलन से जुड़े और आंदोलन को आगे बढ़ा रहे थे.
चंद्रशेखर तिवारी से बने चंद्रशेखर आजाद:असहयोग आंदोलन के दौरान प्रदर्शन करते समय अंग्रेजी सैनिकों ने आजाद को पकड़ लिया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. मजिस्ट्रेट ने आजाद से उनका नाम पूछा तो जवाब में उन्होंने बड़े बेबाकी के साथ अपना नाम आजाद बताया. पिता का नाम पूछने पर स्वतंत्रता और घर का पता पूछने पर जेल बताया. इससे मजिस्ट्रेट ने नाराज होकर उन्हें 15 कोड़े मारने की सजा सुनाई. अंग्रेज सैनिक जब उन्हें कोड़े मार रहे थे तो वो लगातार 'भारत माता की जय' के जयकारे लगा रहे थे. यही घटना थी जिसके बाद चंद्रशेखर तिवारी अब चंद्रशेखर आजाद के नाम से जाने जाने लगे.
महात्मा गांधी से आजाद का हुआ मोह भंग:1922 में चौरी-चौरा कांड में 21 पुलिस कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर की मौत से महात्मा गांधी दुखी हुए और असहयोग आंदोलन को वापस लेने की घोषणा कर दी. इस निर्णय से कई युवाओं के साथ-साथ चंद्रशेखर आजाद भी काफी आहत और आक्रोशित हुए. उस दिन के बाद से उनका महात्मा गांधी से मोह भंग हुआ और उन्होंने देश की आजादी के लिए सशस्त्र क्रांति करने की राह पकड़ने की ठान ली. इसके बाद आजाद ने मनमथ नाथ गुप्ता, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, सचिन्द्रनाथ सान्याल और अशफाक उल्ला खां के संपर्क में आए और उनके साथ मिलकर उत्तर भारत में काकोरी कांड समेत कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया. 1928 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में उत्तर भारत के कई क्रांतिकारी दलों के प्रमुख नेताओं की गुप्त बैठक हुई. जिसमें क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गए. जिसमें आजाद को सेना का 'कमांडर इन चीफ' चुना गया.