मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Love Horoscope: रोमांटिक होगी लव लाइफ गिफ्ट्स और सरप्राइज डेट की प्लानिंग से - लव राशिफल 27 जून

आज 27 जून 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love rashifal) से जुड़ी हर बात.

Love Horoscope 27 June 2022
आज का लव राशिफल

By

Published : Jun 26, 2022, 9:33 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 27 June 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:आज आप लंबी अवधि के रिश्तों को शुरू करने की प्लान बनाएंगे. शरीर और मन से आप तरोताजा महसूस करेंगे. आपका दिन फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती, घूमने-फिरने में गुजरेगा. आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है. आज आप कोई चैरिटेबल काम करेंगे. आज का दिन आपके लिए शुभ है.

वृषभ राशि:आपकी वाणी फ्रेंड्स और लव-पार्टनर को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायक रहेगी आप अपने काम में रुचि लेंगे और इसे जल्दी से जल्दी पूरा करने की कोशिश करेंगे. नए संबंध बनेंगे, जो आगे आपके काम आएंगे. घर-परिवार में शांति छायी रहेगी. इससे आपका मन भी प्रसन्न रहेगा.

मिथुन राशि:आज लव-बर्ड्स ज्यादा इमोशनल ना हो और ना ही कोई नया रिश्ता बनाने की ओर बढ़ें. लव-लाइफ में सफलता के लिए आज अपने प्रिय की बातों को समझें. परिजनों के साथ धन संबंधी कोई विवाद हो सकता है. आज यात्रा टालें.

कर्क राशि:आज आपका दिन शुभ रहेगा. हालांकि नए रिश्तों की शुरुआत ना करने की सलाह दी जाती है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. दोस्तों से सुख एवं आनंद की प्राप्ति होगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है. मन में प्रसन्नता रहेगी. सामाजिक मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

Masik Shivratri : भगवान शिव की कृपा से होती हैं सभी मनोकामनाएं पूर्ण मिलेगा धन और मनचाहा जीवनसाथी

सिंह राशि:आज लव-लाइफ में संतुष्टि रहेगी. आपका दिन मध्यम फलदायक कहा जा सकता है. दूर रहने वाले फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से कोई अच्छा मैसेज मिल सकता है. फ्रेंड्स भी आपके सहायक होंगे. आंखों या दांतों में दर्द हो सकता है. आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है.

कन्या राशि:आप अपने व्यवहार से फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का मन जीत पाएंगे. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मेल-जोल बना रहेगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मन खुश रहेगा. आर्थिक लाभ मिल सकेगा. सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. शुभ समाचार मिलेंगे. आज डेट पर जाने की संभावना है जिससे मन खुश रहेगा. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी.

तुला राशि:लव-लाइफ में आज का दिन प्रतिकूल रह सकता है. आपकी वाणी से फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों का दिल दुख सकता है. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे.

वृश्चिक राशि:आज का दिन आपके लिए लाभदायक है. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. आज मौज-मस्ती, घूमने-फिरने, पार्टी, पिकनिक, मनोरंजन के माहौल में दिन बीतेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट आपसे खुश रहेंगे. दांपत्यजीवन में वातावरण आनंददायक रहेगा. जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर होने की संभावना रहेगी.

धनु राशि:आज का दिन लव-बर्ड्स के लिए शुभ है. आप फ्रेंड्स और लव-पार्टनर की सहायता करने का प्रयास करेंगे. लव-लाइफ में पॉजिटिव बदलाव आपके उत्साह को बढ़ाएगा. हर एक काम सफल होगा. आज क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर मनोरंजन में दिन बीतेगा. अधिकारियों से लाभ होगा. पदोन्नति के योग हैं और मान-सम्मान मिलेगा.

मकर राशि: आज लव-लाइफ में आपका दिन मध्यम फलदायक रहेगा. लव-लाइफ में नकारात्मक विचार आपको परेशान करेंगे. आप नए रिश्तों की शुरुआत का प्लान भी बना सकते हैं. दोपहर के बाद आपको हल्की थकान रहेगी. किसी बात की चिंता रहने से आपका मन उदास रहेगा. इसका असर आपके काम पर पड़ेगा.

कुंभ राशि :लव-लाइफ में अपने पार्टनर से विवाद करने से बचें. लव-लाइफ में नेगेटिव विचारों से दूर रहें. नियम विरुद्ध कोई काम करने से बचें. वाणी पर संयम रखें. आज अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. योग या मेडिटेशन से आपके मन को शांति मिलेगी.

मीन राशि :लव-लाइफ में भागीदारी के लिए शुभ समय है. नए रिश्तों की शुरुआत कर सकते हैं. लव-बर्ड्स अपना समय मौज-मस्ती, मनोरंजन में बिता सकेंगे. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ पार्टी या पिकनिक का आयोजन होगा. आज क्लब, मूवी या मनोरंजन स्थल पर जाने का प्लान बना सकता है. यश में वृद्धि होगी हालांकि नए रिश्तों की शुरुआत में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details