विदिशा।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज विदिशा पहुंचे जहां उन्होंने डंडा पुरा स्थित स्वर्गीय मोहन बाबू अग्रवाल के निवास पर पहुंचकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गौरतलब है कि मोहन अग्रवाल जी का पिछले दिनों निधन हो गया था उसी को लेकर वह आज दिल्ली से विदिशा आए.
विदिशा दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर विदिशा पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा के मानसरोवर सभागार में विधानसभा की ओर से आयोजित संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार (2021) वितरण समारोह में भाग लिया.
पुरस्कार समारोह में शामिल हुईं ये हस्तियां
मध्यप्रदेश विधानसभा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ओम बिरला के साथ प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पुरस्कार समिति के सभापति एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा समस्त विधायकगण शामिल हुए.
ये हुए सम्मानित
संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार में बेस्ट मंत्री (mp best minister 2021)का अवार्ड भूपेंद्र सिंह, जगदीश देवड़ा और नरोत्तम मिश्रा के नाम रहा. इसके साथ ही, खरगोन से कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी, मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, राधोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह और महिदपुर से भाजपा विधायक बहादुर सिंह परिहार को बेस्ट एमएलए का अवार्ड (mp best mla award 2021) दिया गया.
मोहन बाबू अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि
संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कारों के आयोजन में सर्वश्रेष्ठ मंत्री, सर्वश्रेष्ठ विधायक तथा संसदीय पत्रकारिता से जुड़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित विधानसभा सचिवालय के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी और कर्मचारी का सम्मान किया. इससे पहले 2008 में उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण किया गया था. विदिशा पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने डंडा पुरा स्थित मोहन बाबू अग्रवाल के निवास पर पहुंचकर उन्हें अपने श्रद्धांजलि अर्पित की गौरतलब है कि मोहन अग्रवाल का पिछले दिनों निधन हो गया था.