भोपाल। मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिससे प्रदेश भर के कई जिलों में अब लॉकडाउन लौट रहा है. जहां कोरोना के मरीज तेजी से मिल रहे हैं उन जिलों में लॉकडाउन लगाया है. जबकि राजधानी भोपाल में भी 10 दिन का लॉकडाउन जारी है. बावजूद इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
बैतूल और छिंदवाड़ा जिले में चार दिन का लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में प्रशासन ने 1 अगस्त से चार अगस्त तक के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया है. बैतूल जिले में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया. आगामी त्यौहारों के कारण बाजारों में होने वाली संभावित भीड़ और लोगों की आवाजाही के कारण कोराना वायरस को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
बैतूल जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के 237 मामले सामने आ चुके हैं. 174 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में 6 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. जिले में तीन मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. वही छिंदवाड़ा जिले में लॉकडाउन रखने और रोजाना कर्फ्यू की अवधि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक किए जाने की घोषणा की है.
जबलपुर में दो दिन का लॉकडाउन
जबलपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसके बाद जबलपुर जिला प्रशासन ने शहर में दो दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. पुलिस ने लोगों से सवाधानी बरतने की अपील करते हुए बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाने की बात कही है.