मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Nikay Election Results आदिवासी बहुल इलाकों में खिला कमल, कांग्रेस के लिए बुरी खबर, कमलनाथ का गढ़ भी नहीं बचा

निकाय चुनाव में अब तक आए नतीजों से साफ है कि बीजेपी ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. काफी उलटफेर भरे रहे नतीजों में मौजूदा स्थिति के मुताबिक बीजेपी ने बड़ी जाती हासिल की है. कुल 435 वार्ड में बीजेपी 210, कांग्रेस 142 निर्दलीय 83 सीटों पर जीते हैं जबकि आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला है. इसी तरह 17 नगर पालिका से 11 बीजेपी और 4 कांग्रेस के खाते में आई हैं.

निकाय चुनाव नतीजे 2022
kamal blossomed in tribal areas

By

Published : Sep 30, 2022, 4:37 PM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के पार्ट 2 में 18 जिलों की 46 निकायों में जीत हार की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है. चुनाव नतीजे दोनों ही पार्टियों के लिए चौंकाने वाले हैं. आदिवासी बाहुल्य इलाकों में कमल का खिलना जहां कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है वहीं बीजेपी कई जगह अपनी पुरानी नगर परिषद नहीं बचा पाई है. प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के क्षेत्र में जहां बीजेपी का प्रदर्शन फीका रहा वहीं कमलनाथ के गढ़ में इस बार उसे सेंध लगाने में सफलता मिल गई है. अब तक रुझानों के मुताबिक 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी काफी आगे है.

बीजेपी की बल्ले बल्ले:निकाय चुनाव में अब तक आए नतीजों से साफ है कि बीजेपी ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है. काफी उलटफेर भरे रहे नतीजों में मौजूदा स्थिति के मुताबिक
- नगर परिषद के कुल 435 वार्ड में बीजेपी ने 209, कांग्रेस ने 142 आप 00 और 83 सीटें निर्दलीयों को जीत मिली है.
- 17 में से 11 नगर पालिका बीजेपी और 4 कांग्रेस के खाते में आई हैं.
- 29 नगर परिषद में से बीजेपी 18 और कांग्रेस 6 पर आगे है.
- सरई और बरगंवा नगर परिषद मेंं निर्दलीय, अनूपपुर के बिजुरी में निर्दलीय की जीत का फैसला सिक्का उछालकर हुआ. यहां दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबला टाई हुआ था.
- मंडला के नैनपुर नगर पालिका पर भी निर्दलीय आगे है.

यहां हुआ बड़ा उलटफेर: निकाय चुनाव में बीजेपी इस बारकमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने में न सिर्फ सफल रही बल्कि यहां के नतीजे कांग्रेस के लिए भी काफी चौंकाने वाले रहे.
- छिंदवाड़ा के 6 निकाय में 4 पर बीजेपी जबकि 2 पर कांग्रेस को बहुमत मिला है.
- सौंसर नगर पालिका में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला. यहां 15 में से 14 वार्ड पर कमल खिला जबकि 1 पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है
-जुन्नारदेव नगर पालिका में बीजेपी ने 18 वार्ड तो कांग्रेस ने 11 वार्ड जीते है. कांग्रेस 6 और 1 वार्ड में निर्दलीय ने जीत हासिल की है.यहां पहले कांग्रेस की परिषद थी.
- दमुआ नगर पालिका बीजेपी ने कांग्रेस से छीनी है. यहां बीजेपी 9, कांग्रेस 8 और 1 वार्ड पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता है.
-मोहगांव नगर परिषद भी बीजेपी ने कांग्रेस से छीनी है. यहां 15 वार्ड में से 9 पर बीजेपी, 6 कांग्रेस ने जीते हैं.

आदिवासी बहुल खरगोन में भी खिला कमल:खरगोन जिले की महेश्वर नगर परिषद में भाजपा का कमल खिला है. खरगोन की महेश्वर सीट से कांग्रेस की विधायक एवं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो हैं. लेकिन यहां से भी चौंकाने वाले परिणाम आए हैं जो कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है. आदिवासी बाहुल्य जिले खरगोन के महेश्वर में भाजपा की जीत पर छिंदवाड़ा और खरगोन जिले की प्रभारी रहे कमल पटेल ने ट्वीट करते हुए क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. पटेल ने कहा कि आदिवासी इलाकों में खिला कमल कांग्रेस के ताबूत में कील साबित होगी. महेश्वर में बीजेपी 10 कांग्रेस 3 और 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.

भाजपा ने कांग्रेस से यहां छीनी जीत: 17 में से5 नगर पालिका ऐसी हैं, जो पिछली बार कांग्रेस के कब्जे में थीं, इस बार इन पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.
- इसी तरह 5 नगर परिषद भी ऐसी हैं जो बीजेपी ने कांग्रेस से छीनी हैं.
- कांग्रेस ने भी बीजेपी से 4 नगर पालिका और 5 नगर परिषद छीनी हैं जहां पहले बीजेपी का कब्जा था.
- इसी तरह बीजेपी ने 14 निकाय में और कांग्रेस ने 1 नगर पालिका में अपनी जीत दोहराई है.
- बीजेप ने 5 नगर पालिका और 9 नगर परिषद में अपनी जीत दोहराई है, जबकि कांग्रेस रतलाम की सैलाना नगर परिषद में ही अपनी जीत दोहरा सकी है.

मंत्री गोपाल भार्गव के गढ में भी बीजेपी का दबदबा:बीजेपी के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के क्षेत्र सागर जिले में भी बीजेपी का दबदबा बना हुआ है. 2 नगर पालिका और 1 नगर परिषद पर भाजपा का दबदबा रहा. लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा नगर पालिका में सभी 23 वार्ड बीजेपी ने जीते हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के गढ़ खुरई नगर पालिका के 11 वार्ड पर भी बीजेपी उम्मीदवार जीते हैं. इससे पहले यहां बीजेपी के 21 प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

विजय शाह के गढ़ में कांग्रेस कामयाब:मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के गढ़ हरसूद में इस बार कांग्रेस ने सेंध लगा दी है. हरसूद के नगरीय निकाय चुनाव में 15 वार्डों से 8 पर कांग्रेस ने कब्जा किया है, वहीं भाजपा की जीत केवल 3 वार्डों में सिमट कर रह गई. निर्दलीय भी भाजपा से आगे रहे, निर्दलीय को भाजपा से अधिक चार सीट मिली है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी हरसूद क्षेत्र में डेरा डाला था, लेकिन मतगणना के रुझान सामने आने के बाद भाजपाइयों के चेहरे उत्तर गए. भाजपा को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा, 15 वार्डों में केवल 3 वार्डो में भाजपा सिमट कर रह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details