- भोपाल- कोविड सहायता केंद्र खोलने जा रही है सरकार
- सभी 19 जोन में खुलेंगे कोविड हेल्प सेंटर
- 38 सेंटर के माध्यम से लोगों मिलेगी सहायता
- हर सेंटर पर डॉक्टर और अन्य अधिकारी रहेंगे मौजूद
Live Update: इंदौर के एक असपताल से 139 रैमडेसीविर इंजेक्शन की चोरी - CORONA
19:54 April 21
भोपाल- कोविड सहायता केंद्र खोलने जा रही है सरकार
16:36 April 21
इंदौर के एक असपताल से 139 रैमडेसीविर इंजेक्शन की चोरी
- इंदौर-भोपाल के हमीदिया अस्पताल के बाद इंदौर के एक निजी अस्पताल से 139 रैमडेसीविर इंजेक्शन चोरी
- इंदौर पुलिस ने अस्पताल के फार्मेसी कर्मचारी समेत चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया
- रैमडेसीविर इंजेक्शन की कीमत बताई गई हैा ₹1,76,582
- मुख्य आरोपी फरार
15:29 April 21
MP में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण नि:शुल्क किया जाएगा
- मध्यप्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण नि:शुल्क किया जाएगा
12:25 April 21
आज मध्यप्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक
आज मध्यप्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक
आज शाम 4 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में लिए जा सकते हैं आवश्यक निर्णय
11:58 April 21
इंदौर: कोरोना अपडेट
इंदौर में 24 घंटे के अंदर सामने आए 1,781 केस
आज से 30 अप्रैल तक लगा जनता कर्फ्यू
शहर के करीब 103 शासकीय और निजी अस्पतालों में लगभग सभी बेड फुल
बेड नहीं मिलने के कारण करीब 2 हजार मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं
जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 13,070 तक पहुंचा
अब तक 1069 लोगों की मौत
राधा स्वामी सत्संग परिसर में तैयार किए कोविड केयर सेंटर
करीब 600 मरीजों को मिलेगी राहत
11:14 April 21
भिंड: कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
- कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
- जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
- कोविड आईसीयू में वेंटिलेटर पर मरीज को ऑक्सीजन देने में लापरवाही का लगाया आरोप
- परिजन का कहना है कि ऑक्सिजन मास्क डेमेज था, कई बार कहने पर भी नहीं बदला गया
- ऑक्सीज़न पाइप में टैप लगाकर काम चलाता रहा स्टाफ
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मुक्तिधाम ले जाने की कोशिश की, तो एंबुलेंस के सामने बैठे परिजन
- जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आरोपों को सिरे से नकारा
10:57 April 21
दतिया: SDOP सुमित अग्रवाल निकले कोरोना पॉजिटिव
- दतिया में तैनात एसडीओपी सुमित अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- कल SDOP ने दिया था जांच के लिए सैंपल
- आज रिपोर्ट में निकले पॉजिटिव
09:39 April 21
देवास: कोरोना अपडेट
◆ देवास में प्राप्त सेम्पल रिपोर्ट - 607
◆ देवास में अब तक सबसे ज्यादा पॉजिटिव - 95
◆ अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज-4,477
◆ अब तक कोरोना से संक्रमित 3,937 मरीज स्वास्थ्य होकर लौट चुके घर
◆ अब तक जिले में 502 मरीज कोरोना एक्टिव
◆ जिले का रिकवरी रेट-87.94 प्रतिशत
◆ अब तक 38 लोगों की हो चुकी है कोरोना संक्रमण से मौत
07:48 April 21
एमपी में कोरोना का कहर जारी
प्रदेश में मंगलवार को 12,727 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,33,704 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 77 मरीज की मौत हो गई, मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4,713 हो गया है. जबकि 8,937 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,50,720 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 782,71 मरीज एक्टिव हैं.