मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गंजबासौदा हादसा अपडेट: गंजबासौदा में 30 घण्टे चला रेसक्यू ऑपरेशन खत्म, 11लोगों के मिले शव - गंजबासौद हादसे में अपडेट

vidisha hadsa update
विदिशा हादसा अपडेट

By

Published : Jul 16, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:26 PM IST

22:17 July 16

30 घण्टे चला रेसक्यू ऑपरेशन खत्म, बच्चे समेत 11 लोगों के मिले शव

गंजबासौदा हादसा अपडेट- 30 घण्टे चले रेसक्यू ऑपरेशन  के बाद 11 शव बरामद

एनडीआरएफ सहित जिला प्रशासन ने पूरा किया रेस्क्यू

सभी म्रतकों के परिजनों को मंत्रियों को वितरित किये 5 लाख का चैक

19:39 July 16

मरने वालों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा

गंजबासौदा में कुएं से 2 और शव निकाले गए

हादसे में मरने वालों की संख्या कुल 8 हुई

19:27 July 16

मरने वालों की संख्या 6 हुई

गंजबासौदा हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हुई

कुएं से एक और शव निकाला गया

गंजबासौदा में NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

18:01 July 16

मरने वालों की संख्या 5 हुई

गंजबासौदा हादसे में मरने वालों की संख्या कुल 5 हुई

कुएं से एक और शव बरामद किया गया

8 से 10 लोगों के अभी भी लापता होने की खबर

17:13 July 16

मंत्री विश्वास सारंग ने हादसे में जान गंवाने वाले 3 मृतकों के परिजनों को सौंपे चेक

हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को सौंपे चेक

हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख के मुआवजे के चेक सौंपे गए

मंत्री सारंग और गोविंद सिंह राजपूत ने मृतकों के घर जाकर परिजनों से की मुलाकात

16:57 July 16

एमपी कांग्रेस का जांच दल गंजबासौदा पहुंचा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बनाया है 4 सदस्यीय जांच दल

मध्य प्रदेश कांग्रेस का जांच दल घटनास्थल पर पहुंचा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बनाया है 4 सदस्यीय जांच दल

विदिशा जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिलाकारी, विधायक शशांक भार्गव दल में शामिल

कांग्रेस के पूर्व विधायक निशांत जैन, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र सिंह भी जांच दल में शामिल

15:50 July 16

घटनास्थल की ताजा तस्वीरें

घटनास्थल की ताजा तस्वीरें

गंजबसौदा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी

14:55 July 16

भोपाल में की जा रही है रेस्क्यू ऑपरेशन की लाइव मॉनिटरिंग

भोपाल में की जा रही है रेस्क्यू ऑपरेशन की लाइव मॉनिटरिंग

सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कर रहे हैं लाइव मॉनिटरिंग

लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भोपाल में की जा रही है रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग

14:19 July 16

परिवार में मातम का माहौल

परिवार में मातम का माहौल

हादसे में अपनों को खोने वाले परिजनों के घर मातम का माहौल

13:06 July 16

एमपी सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

नरोत्तम मिश्रा, नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुआवजे की घोषणा की

5-5 लाख रुपए मृतक के परिजनों को देने का ऐलान

घायलों को 50-50 हजार रुपए की दी जाएगी राहत राशि

12:52 July 16

गंजबासौदा हादसे पर सीएम ने दी जानकारी

सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज से गंजबासौदा हादसे की दी जानकारी

कल ही 19 लोगों को निकाला गया बाहर

सभी घायलों का इलाज जारी, सभी की हालत ठीक

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे में अभी 11 लोग लापता, तलाश जारी

11:31 July 16

प्रशासन ने जारी की हादसे में लापता लोगों की सूची

प्रशासन ने जारी की लापता लोगों की लिस्ट

प्रशासन ने लापता की लिस्ट जारी कर दी है. आधिकारिक तौर पर अब तक 11 लोग missing हैं.

10:58 July 16

SDM एक महाने में देंगे हादसे की रिपोर्ट

कमिश्नर कवीन्द्र कियावत

भोपाल और विदिशा संभाग के कमिश्नर कवींद्र कियावत का बयान.  घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके तहत एडीएम को जांच के लिए अधिकृत किया गया है. जो 1 महीने में अपनी जांच रिपोर्ट शासन के सामने प्रस्तुत करेंगे.

Last Updated : Jul 16, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details