भोपाल।मध्य प्रदेश में सियासी खींचतान जारी है. पिछले दो दिनों से गायब चार लापता विधायकों में से एक कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि आज कुछ और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच सिंधिया समर्थक कुछ मंत्री भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इससे प्रदेश की राजनीति और गरमाने की उम्मीद है. वहीं इस सारे घटनाक्रम से प्रदेश में कई नए सियासी समीकरण बनते दिख रहे हैं.
MP में जारी है सियासी खींचतान, ETV भारत पर देखिए अब तक का पूरा अपडेट
एमपी कांग्रेस के लापता विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है, हालांकि सीएम कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने उनका आधिकारिक इस्तीफा नहीं मिलने की बात कही है. ऐसे में आज भी दिनभर राजनीतिक गहमागहमी का माहौल बने रहने की पूरी उम्मीद है.
सीएम कमलनाथ अपने मंत्रियों और विधायकों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. कल रात सीएम हाउस पर मंत्रियों के साथ कमलनाथ ने लंबी बैठकें भी की थीं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस बैठक में बीजेपी के तीन विधायक नारायण त्रिपाठी, संजय पाठक और शरद कोल भी शामिल हुए थे. ऐसे में अंदेशा है कि बीजेपी के भी कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
तीन लापता विधायकों में से एक बिसाहूलाल सिंह के परिजनों ने भोपाल के टीटीनगर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि बीजेपी के भी सभी बड़े नेता शिवराज सिंह चौहान, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा दिल्ली में हैं. ऐसे में आज भी दिनभर सियासी हलचल रहने की उम्मीद है.