मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Live update: एमपी में 24 घंटे में 72 कोविड मरीजों की मौत, 7,571 नये संक्रमित - corona live update madhya pradesh

corona live update in madhya pradesh
एमपी कोविड लाइव अपडेट

By

Published : May 16, 2021, 7:47 AM IST

Updated : May 16, 2021, 2:01 PM IST

13:49 May 16

एमपी में ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं- सीएम

ग्वालियर।कोरोना स्थिति को लेकर सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि 'पॉजिटिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. कुछ जिले 5 प्रतिशत के अंदर आ गए हैं. कल 7106 नए पॉजिटिव केस आये और 12 हजार 345 स्वस्थ होकर गए हैं. सीएम ने बताया कि नए केस आने में और स्वस्थ होकर घर जाने में 5 हजार का अंतर है, जो एक सुखद संकेत है. अस्पतालों में व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हैं बिस्तर, ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है.

  • सीएम ने की लोगों से अपील

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान जनता और विशेषकर ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि 'किल कोरोना अभियान गांव-गांव में चल रहा है. हमारे सर्वे की टीम प्रत्येक घर जा रही है. अगर सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी हो तो कृपया कर छिपाना नहीं तत्काल बताएं, ताकि दवाई का किट दी जा सके, टेस्ट हो सके, और तत्काल उपचार प्रारंभ किया जा सके.

12:25 May 16

ग्वालियर: रेमडेसिविर और टोसिलिजुमैब इंजेक्शन के बाद अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का संकट

ब्लैक फंगस का इंजेक्शन बाजार से आउट ऑफ स्टॉक

  • लिपोसोमल एम्फोटोरेसिन- बी के इंजेक्शन का खड़ा हुआ संकट
  • डिस्ट्रीब्यूटर से लेकर शहर की लगभग सभी दवा दुकानों से गायब है इंजेक्शन
  • ब्लैक फंगस से पीड़ित एक मरीज को कम से कम लगाने पड़ते हैं 50 इंजेक्शन
  • ब्लैक फंगस से अभी तक 12 लोग हैं पीड़ित

12:09 May 16

देवास: कोविड ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर खदीजा शेख का निधन

  • ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गई थी ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर
  • देवास के शासकीय महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में थी पदस्थ
  • कोरोना इलाज के दौरान तोड़ा दम
  • गर्भवती होने के बावजूद जिला अस्पताल में निरंतर दे रही थीं अपनी सेवाएं

09:13 May 16

ग्वालियर: क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में शामिल होंगे सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी रहेंगे मौजूद
  • कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर करेंगे समीक्षा
  • दोपहर 12 बजे से 2.50 PM तक होगी बैठक में चर्चा

07:55 May 16

उज्जैन में कोरोना संक्रमण के चलते विवाह पंजीयन होंगे निरस्त

  • 5 मई के बाद किए गए विवाहों का पंजीयन होगा निरस्त
  • जिले में 5 मई से धारा 144 लागू

07:28 May 16

कोरोना के मामलों में आ रही कमी, 24 घंटे में 7 हजार 571 केस आए सामने

भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 घंटे के अंदर 7,571 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,24,279 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमित 72 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,913 हो गया है. जबकि 11,973 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 6,17,396 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 99,970 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : May 16, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details