मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Liquor Ban: उमा भारती ने शराब की दुकान के बाहर फिर लगाई चौपाल, अहाते का जताया विरोध - एमपी हिंदी न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने काफिले के साथ मिसरोद थाना क्षेत्र में शराब दुकान के सामने कुर्सी डालकर बैठ गईं. उन्होंने शराब बिक्री का विरोध करते हुए कहा कि- "मैं नशे के खिलाफ हूं". उन्होंने लोगों से शराब अहाते और शराब पीने वालों की भी जानकारी ली. (Liquor ban campaign in MP) (Uma Bharti again Chaupal outside liquor shop)

Uma Bharti again Chaupal outside liquor shop
शराब दुकान के बाहर बैठीं उमा भारती

By

Published : Jun 10, 2022, 7:09 AM IST

भोपाल।शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former CM Uma Bharti) के तेवर सख्त हो गए हैं. उमा भारती फिर उसी मिसरोद की शराब दुकान पर पहुंचीं जहां पर मंगलवार 7 जून को गई थीं. दुकान के सामने ही कुर्सी लगाकर बैठ गईं. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या सारे अहाते भरे हुए हैं और लोग पी रहे हैं, जिस पर लोगों ने हां में जवाब दिया. उन्होंने बीजेपी सत्ता और संगठन पर भी निशाना साधा है. (Uma Bharti against alcohol)

शराब दुकान के बाहर बैठीं उमा भारती

अहाता बंद कराने की दी चेतावनी:उमा भारती की चौपाल लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा मौके पर जा पहुंचा. इस दौरान उमा भारती ने वहां के हालात पर चिंता जताई. साथ ही महिला सुरक्षा का मामला भी उठाया. उन्होंने अहाते बंद कराने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा था कि- "मैं फिर लौटकर आऊंगी और अहाते बंद कराऊंगी".

Liquor Ban In MP: शराबबंदी पर उमा भारती के कड़े तेवर, सुंदरकांड की चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा- 'भय बिन होए न प्रीत'

दुकान में घुसकर की थी तोड़फोड़:शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार आवाज उठा रही हैं. पिछले दिनों भोपाल में एक शराब की दुकान के अंदर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ की थी. जिस पर जमकर सियासत भी हुई थी. कुछ लोग इस कार्रवाई के सपोर्ट में थे तो कुछ इसे गलत तरीका बता रहे थे. जिसके बाद उमा भारती ने अपना तरीका बदल लिया. उन्होंने शराब दुकान में पहुंचकर कहा था कि पत्थर चलाना अपराध की श्रेणी में आता है अब कुछ और करेंगे.

(Liquor Ban in MP) (Uma Bharti protest outside liquor shop in Bhopal) (Uma Bharti again chaupal outside liquor shop) (Uma Bharti targets bjp)

ABOUT THE AUTHOR

...view details