भोपाल।शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former CM Uma Bharti) के तेवर सख्त हो गए हैं. उमा भारती फिर उसी मिसरोद की शराब दुकान पर पहुंचीं जहां पर मंगलवार 7 जून को गई थीं. दुकान के सामने ही कुर्सी लगाकर बैठ गईं. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या सारे अहाते भरे हुए हैं और लोग पी रहे हैं, जिस पर लोगों ने हां में जवाब दिया. उन्होंने बीजेपी सत्ता और संगठन पर भी निशाना साधा है. (Uma Bharti against alcohol)
अहाता बंद कराने की दी चेतावनी:उमा भारती की चौपाल लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा मौके पर जा पहुंचा. इस दौरान उमा भारती ने वहां के हालात पर चिंता जताई. साथ ही महिला सुरक्षा का मामला भी उठाया. उन्होंने अहाते बंद कराने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा था कि- "मैं फिर लौटकर आऊंगी और अहाते बंद कराऊंगी".