मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

LG launches ACs in India 2022: भारतीय बाजार में इन बिल्ट सेंसर और एआई डुअल इंवर्टर एयर कंडीशनर की नई रेंज, जानें कीमत और विशेषता - एआई डुअल इंवर्टर एसी नई रेंज में कई एडवांस फीचर

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार को कई इन बिल्ट सेंसर से युक्त एआई डुअल इंवर्टर एयर कंडीशनर की नई रेंज भारतीय बाजार में उतारी है. एसी की नई रेंज एंटी वायरस प्रोटेक्शन फिल्टर से युक्त है.

LG launches ACs in India 2022 features and price ai dual inverter
भारतीय बाजार में इन बिल्ट सेंसर युक्त एसी

By

Published : Feb 18, 2022, 6:29 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल। इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार को कई इन बिल्ट सेंसर से युक्त एआई डुअल इंवर्टर एयर कंडीशनर की नई रेंज भारतीय बाजार में उतारी. एलजी द्वारा पेश इस नई रेंज में 57 स्पिल्ट एसी और चार विंडो इंवर्टर एसी हैं. ये स्पिल्ट एसी विभिन्न क्षमताओं और स्टार रेटिंग के हैं और इनकी कीमत 39,000 रुपये से लेकर 73,990 रुपये के बीच है. विंडो एसी की रेंज 36,990 रुपये से लेकर 54,990 रुपये के बीच है.

एसी की नई रेंज में कई विशेषता

कंपनी का कहना है कि एसी की नई रेंज एंटी वायरस प्रोटेक्शन फिल्टर से युक्त है. यह कैटायोनिक सिल्वर से कोटेट है और फिल्टर करीब 99 प्रतिशत वायरस और बैक्टीरिया को निष्क्रिय कर देता है. नयी रेंज में एडीसी सेफ्टी सेंसर लगा है, कंपनी के एसी कारोबार के प्रमुख कुलभूषण भारद्वाज का कहना है कि नई रेंज में कई एडवांस फीचर हैं. यह एआई कंवर्टिबल 6 इन 1 रेंज जैसा है, जो जरूरत के मुताबिक कूलिंग क्षमता को घटा बढ़ा सकता है. इसमें एआई कंवर्टिबल मोड और सेंसर है. सेंसर तापमान का अनुमान करेंगे जिसके बाद एसी ऑटोमैटिक तरीके से उचित कूलिंग देगा.

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details