मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीते दो साल के मुकाबले 2019 में भोपाल में कम हुई वाहन चोरी, पुलिस और करेगी मेहनत - भोपाल न्यूज अपडेट

भोपाल में 2019 में वाहन चोरी के आंकड़ों में गिरावट आई है तो वहीं फोर व्हीलर की बात करें तो कोई ज्यादा चोरी नहीं हुए हैं. पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं के आंकड़े जारी किए हैं.

Sampat Upadhyay SP South
साल 2019 में वाहनों की चोरी हुई कम

By

Published : Jan 19, 2020, 2:54 PM IST

भोपाल। राजधानी में साल 2019 में वाहन चोरी के आंकड़ों में कमी आई है. 2017-18 की बात करें तो वाहन चोरी के घटनाएं ज्यादा थीं, 2019 में लगभग 250 वाहन चोरी की कमी आई है. वहीं पुलिस का कहना है कि 2020 में और मेहनत करेंगे, जिससे कि वाहन चोरी के आंकड़े और कम हो सकें.

पुलिस का कहना है कि अभी भी आंकड़े चिंताजनक हैं हमें और मेहनत करनी होगी, जिससे कि इसमें और गिरावट आए. थाने की बात करें तो इस बार हर थाने में दो से तीन मामले वाहन चोरी के कम हुए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि 2019 में 2018 और 2017 से कम ही वाहन चोरी हुए हैं. पुलिस ने आंकड़े भी जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष वाहन चोरी की कमी हुई है.

यदि हम आंकड़े की मानें तो वाकई में साल 2019 में वाहन चोरी के आंकड़ों में गिरावट आई है. वर्ष 2017 में वाहन चोरी 2350, वर्ष 2018 में वाहन चोरी 2456, वर्ष 2019 में वाहन चोरी 2109, वर्ष 2019 में लगभग 250 कम वाहन चोरी हुई है.

पुलिस का कहना है कि ये आंकड़े अभी चिंताजनक हैं, 2020 में मेहनत करके ये आंकड़े और कम किए जाएंगे, फोर व्हीलर गाड़ी की बात करें तो एक गिरोह सक्रिय था, जिसे हमने पकड़ लिया, उसके बाद से भोपाल में फोर व्हीलर वाहनों की चोरी होना बंद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details