बैतूल। सारनी में एक बार फिर वन्य प्राणी के मूवमेंट से दहशत का माहौल बन गया है. यहां तेंदुए के पगमार्क मिले हैं. 3 दिन पहले एक बैल घायल हालत में मिला था. हमले के पीछे बाघ या तेंदुए के हाेने की आशंका थी. अब पैर के निशान मिलने से तेंदुए के मूवमेंट की पुष्टि हो गई है.
वन्य प्राणी की आवाजाही पर गहरी चिंता :एबी टाइप काॅलोनी निवासी और वन्य जीव संरक्षक आदिल खान ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. वन्य जीव संरक्षक रिहायशी इलाके में वन्य प्राणी की आवाजाही पर गहरी चिंता जताई है. सारनी रेंजर अमित साहू के मुताबिक जिस इलाके में तेंदुए की आवाजाही है. वह क्षेत्र विद्युत मंडल का इलाका है. यहां बड़ी तादाद में मजदूर वर्ग झोपड़ियों बनाकर अतिक्रमण के तौर पर निवास कर रहे हैं. जिन्हें हटाए जाने के लिए पावर हाउस प्रबंधन से पत्र व्यवहार किया गया है.