भोपाल। भीषण गर्मी में खुद को तरोताजा और स्वस्थ रखने के लिए अगर आप नींबू पानी का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो अब आपको जरा और ज्यादा सोचना पड़ेगा. नींबू नहीं बल्कि इसकी कीमत को लेकर, क्योंकि कहीं नीबूं की कीमत आपको ना निचोड़ दे. जी हां, गर्मियों में बढ़ती डिमांड ने नींबू की कीमतें इस कदर बढ़ गईं हैं कि अब एक नींबू भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. राजधानी भोपाल में 1 किलो नींबू की कीमत इतनी है कि इतने ही पैसों में आप आधार किलो घी खरीद सकते हैं. ग्वालियर में 1 किलो सेव. छिंदवाड़ा में एक नींबू 30 रुपए का मिल रहा है. आम आदमी को निचोड़ रहीं नींबू की कीमत को लेकर सब्जी कारोबारियों का कहना है कि त्योहार का सीजन, भीषण गर्मी और बढ़ती डिमांड ने नींबू की कीमतों में भी आग लगा दी है.
एमपी में आसमान छू रहे हैं नींबू के दाम आधा किलो देसी घी खरीद लें या 1 किली नींबू!:आधा किलो घी खरीद लें या फिर एक किलो नींबू...दोनों की कीमत देंखें तो नींबू घी पर भारी पड़ रहा है. राजधानी भोपाल में फुटकर में 1 किलो नींबू 300 रुपए किलो बिक रहा है. यही स्थिति दूसरे फलों की भी है. मंड़ी में फलों की कीमतों में 20 फीसदी तक की बढोत्तरी हो गई है. आम दिनों में 1 या 2 रुपए में बिकने वाला 1 नींबू प्रदेश के कई जिलों में 10 से लेकर 30 रुपए का 1 नींबू बिक रहा है.
भोपाल की थोक सब्जी मंडी में नींबू 160 से 220 रुपए किलो तक हैं, लेकिन फुटकर में यह नींबू 300 रुपए किलो तक बिक रहा है. शहर में घी की कीमत 550 रुपए किलो है, जबकि 1 किलो नींबू की कीमत 250 से 300 रुपए किलो है. इस कीमत में आप कम से कम आधा किलो देसी घी खरीद सकते हैं.
एमपी में आसमान छू रहे हैं नींबू के दाम ग्वालियर में सेव से महंगा नींबू!:ग्वालियर में भी सब्जियों के बढ़ेते हुए दाम लोगों का बजट बिगाड़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में लगभग सभी सब्जियों के दाम दुगने हो चुके हैं. भीषण गर्मी में आम लोगों के गले को ठंडक पहुंचाने वाला नींबू अब जेब में आग लगा रहा है. 250 से 300 रुपए प्रति किलो बिक रहा नींबू लोगों का पसीना छुड़ा रहा है. थोक मंडी में एक नींबू की के दाम 10 से 15 रुपए प्रति नग के हिसाब से है जबकि फुटकर में 25 से 30 रुपए में 1 नींबू बिक रहा है. हालात ये हो चुके हैं कि नींबू के दाम अब 1 किलो सेव से भी ज्यादा हो गए हैं. शहर की फल मंडी में सेवफल 120 रुपए किलो से लेकर 180 रुपए किलो तक बिक रहा है. इस तरह 1 किलो नींबू 1 किलो सेव से भी महंगा हो गया है. खुद व्यापारी मान रहे हैं कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब नींबू के दाम इतने ऊपर पहुंच गए हैं. छोटे व्यापारियों ने नींबू बेचना ही बंद कर दिया है. यही वजह है कि मंडी में नींबू कम ही दिखाई दे रहा है.
एमपी में आसमान छू रहे हैं नींबू के दाम छिंदवाड़ा में कोल्ड ड्रिंक से महंगा 1 नींबू:गर्मी बढ़ने के साथ ही अचानक नींबू के भाव भी काफी बढ़ गए हैं. इसकी कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल आया है. नींबू खरीदने के लिए लोग जब बाजार पहुंच रहे हैं, तो इसके दाम सुनकर ही उनके दांत खट्टे हो रहे हैं. 250 से 300 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे नींबू के कीमत सुनकर ही कई लोग बगैर खरीदे ही वापस लौट रहे हैं. छिंदवाड़ा मंडी में 1 सप्ताह पहले तक 140-150 रुपये प्रति किलो में बिकने वाले नींबू का रेट 250 से 300 रुपये प्रतिकिलो है. छिंदवाडा़ में जहां नींबू की खेती नहीं होती है उसकी सप्लाई बाहर से होती है, यही वजह है कि एमपी के कई शहरों में नींबू की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. लोकल मंडियों में दुकानदार 1 नींबू 25 से 30 रुपये का दे रहे हैं. (Lemon price increased in Chhindwara) शहर मेंकोल्ड ड्रिंक का छोटा पैक या बोतल या गिलास जहां 15 से 20 रुपए में मिल जाता है, वहीं 1 नींबू इससे भी महंगा मिल रहा है. थोक सब्जी मंडी के व्यापारियों का मानना है कि नवरात्रि के साथ ही रमजान का त्यौहार और फिर अचानक से तेज हुई गर्मी के कारण नींबू की मांग बढ़ गई है. इसी वजह से नींबू के भाव में उछाल आया है.
गर्मियों में क्यों जरूरी है नींबू का सेवन:भोपाल सहित प्रदेश भर में जिस तरह से जमकर गर्मी पड़ रही है, उसको देखते हुए डाॅइटिशियन और डॉक्टर भी लोगों को खान-पान का खास ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं. डाइटिशियल अंशु विश्वकर्मा के मुताबिक बाहर आने-जाने पर धूप की वजह से लू लग सकती है, जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. ऐसे में शरीर को कूल और हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीना चाहिए. गर्मियों में नींबू का सेवन भी जरूर करें.यह न सिर्फ गर्मी से बचाता है, बल्कि बॉडी को तरोताजा भी रखता है. इसके अलावा तरबूज, खरबूज और खीरे में पानी की भरपूर मात्रा होती है. तरबूज में लाइकोपीन होता है, जो स्किन को धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है. खीरा गैस, एसिडिटी से बचाता है.
MP में भीषण गर्मी दो दर्जन जिलों में यलो अलर्ट:
इन दिनों भोपाल सहित प्रदेश भर में सूरज आग बरसा रहा है. प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश में लू चलने की संभावना भी जताई है. विभाग ने प्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के अलावा रीवा, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, रतलाम और शाजापुर में लू चलने की संभावना जताई है. प्रदेश में खंडवा, खरगौन इलाकों में शुक्रवार को 44 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4 दिनों तक तापमान में गिरावट की उम्मीद नही हैं.