भोपाल।नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी पर आतंक फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सिवनी में पीटपीट कर हुई दो आदिवासी युवकों की हत्या के मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है. सिंह ने कहा कि बीजेपी बजरंग दल और शिवसेना के सहारे मध्यप्रदेश में आतंक फैलाने का प्रयास कर रही है. आदिवासी समजा बजरंग दल और शिवसेना के निशाने पर है. गोविंद सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्लानिंग के तहत जगह -जगह बजरंग दल के शिविर लगाए जा रहे हैं जिनके जरिए आतंक फैलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
गोविंद सिंह का शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप, बोले प्रदेश में आतंक फैला रही है बीजेपी,आदिवासी इलाकों में लगाए गए कैंप - आदिवासी इलाकों में चलाए जा रहे हैं ट्रेनिंग कैंप
गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी बजरंग दल और शिवसेना के सहारे मध्यप्रदेश में आतंक फैलाने का प्रयास कर रही है. आदिवासी समजा बजरंग दल और शिवसेना के निशाने पर है. गोविंद सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्लानिंग के तहत जगह -जगह बजरंग दल के शिविर लगाए जा रहे हैं
बीजेपी के इशारे पर हुई आदिवासियों की हत्या:मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सिवनी भेजे गए कांग्रेस के दल मे शामिल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि आदिवासियों की हत्या बजरंग दल और बीजेपी के इशारे पर हुई है. बीजेपी प्रदेश होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों मेंंसांप्रदायिकता का सहारा लेने की तैयारी कर रही है. इसके संबंध में कांग्रेस पास पुख्ता प्रमाण हैं. उन्होंने मामले में गृहमंत्री के बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा कि रात में 1:00 बजे ऐसे कौन से सूत्र थे जिन्होंने घटना की जानकारी दी. गोविंद सिंह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा कि इस घटना में बजरंग दल का कोई हाथ नहीं है.
कैमरामैन लेकर मेरे घर आए थे नरोत्तम मिश्रा:गोविंद सिंह ने कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें घर पर आकर बधाई देने की बात कही थी. तब मैने उनसे कहा था कि फोन पर ही बधाई दे दो घर आकर फोटो खिंचाने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन वे सौजन्य भेंट करने आए और अपने साथ कैमरामैन को भी साथ ले आए.