भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र में अधिवक्ता दीपेश शर्मा के साथ मारपीट के मामले को लेकर अधिवक्ता संघ ने जिला न्यायालय के सामने चक्काजाम किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते करते वकील अभद्रता पर उतरआए और उन्होंने वहां से गुजर रहे राहगीरों से भी मारपीट की. इस दौरान महिला वकीलों ने एक महिला को और पुरुष वकीलों ने एक युवक को जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. (lawyer protest in Bhopal)
राहगीरों से की मारपीट:वकीलों ने चक्का जाम के दौरान राहगीरों से भी मारपीट की है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदोरिया ने वकीलों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही है.
वकीलों ने बिना अनुमति के चक्का जाम किया था. यदि राहगीरों के साथ हुई मारपीट को लेकर कोई कंप्लेंन आती है तो, जिन वकीलों ने मारपीट की है वीडियो के आधार पर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. - राजेश भदौरिया, एडिशनल डीसीपी, भोपाल
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी: पूरा मामला भोपाल के जिला न्यायालय के सामने का है. यहां पुलिस से नाराज वकीलों ने कोर्ट के सामने चक्का जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वकीलों का आरोप है कि, उनके साथी दीपक पर हमले के मामले में पुलिस सही कार्रवाई नहीं कर रही है (bhopal Knife Attack on lawyer). इसी बात को लेकर आज उन्होंने सांकेतिक चक्का जाम किया था. वकीलों ने चेतावनी दी है कि, यदि पुलिस इस मामले में जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती और हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम कर आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती है तो बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.