भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. ये छात्र कोरोना में ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने (bhopal bu students online exam lathicahrge) की कोशिश की. जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. छात्रों का आरोप है कि यह सब कुलपति के आदेश पर हुआ है.
ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज
कोरोना काल में ज्यादातर जगहों पर ऑनलाइन एग्जाम को प्राथमिकता दी जा रही है. ऐसे में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (lathicharge on barkatullah university students bhopal) में भी छात्र ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे. छात्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन बढ़ता देख भारी पुलिस बल को यहां बुलाया गया. समझाने के बाद भी छात्र नहीं हटे. छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी यहां मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस से उनकी बहस शुरू हुई और पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया.