मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भारतीय डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां निकालीं हैं.

latest 10th pass govt jobs updates
सरकारी नौकरी 2021

By

Published : Jul 18, 2021, 7:31 AM IST

भोपाल।भारतीय डाक में 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका है, पंजाब पोस्टल सर्कल ने विभिन्न पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं, चयन प्रक्रिया के जरिए पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी, इच्छुक लोग भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों को स्पीड पोस्ट के जरिए अपना आवेदन भेज सकते हैं.

आवेदन का आज आखिरी दिन

भारतीय डाक में नौकरी के लिए आवेदन देने का आज (18 जुलाई 2021) आखिरी दिन है, अभ्यार्थी आज आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए 100 रुपए बतौर शुल्क जमा करना होगा.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभियार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, पोस्ट असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है, वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर अधिकतम 25 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदकों के पास बेसिक कंप्यूटर में सर्टिफिकेट होना जरूरी है. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन करने वालों के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है.

वेतन

पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट में अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद उनका वेतन 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक होगा. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के अभ्यर्थियों को 18,000 से लेकर 56,900 रुपये का वेतन दिया जाएगा.

भारतीय नौसेना को इलेक्ट्रिकल GS अधिकारी की जरूरत, और भी नौकरी के लिए पढ़ें ये खबर...

विभाग में पद

डाक विभाग ने कुल 57 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, पोस्टल असिस्टेंट के लिए 45 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 09 पद, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए 03 पद निकाले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details