मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कल राज्यपाल पद की शपथ लेंगे लालजी टंडन, मध्यप्रदेश के 28वें गवर्नर होंगे - एमपी न्यूज

लालजी टंडन कल लेंगे मध्यप्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ, मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री रहेंगे मौजूद.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 28, 2019, 7:03 PM IST

भोपाल। लालजी टंडन सोमवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे, उन्हें मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरएस झा शपथ दिलाएंगे. लालजी टंडन प्रदेश के 28वें राज्यपाल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कैबिनेट के मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित कई अफसर मौजूद रहेंगे.


भारत सरकार ने प्रदेश की राज्यपाल रहीं आनंदीबेन पटेल को उत्तरप्रदेश का राज्यपाल बनाया है, वहीं बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को प्रदेश का राज्यपाल बनाया है. लालजी टंडन इसके पहले 21 अगस्त 2018 को बिहार के राज्यपाल बनाए गए थे. 12 अप्रैल 1935 को जन्में लालजी टंडन बीजेपी के वरिष्ठ राजनेता रहे हैं, वे लखनऊ से 15वीं लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.


मूल रूप से उत्तरप्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लालजी टंडन यूपी की बीजेपी सरकार में मंत्री रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी द्वारा 2009 में राजनीति से संन्यास लेने के बाद लालजी टंडन ने उनके चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी. टंडन के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1960 में हुई. पार्षद से सांसद बनने तक के उनके सफर में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी का बड़ा योगदान रहा है. लखनऊ लोकसभा सीट से अटल बिहारी वायपेयी पांच बार सांसद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details