भोपाल।इंदौर में सब्जी का ठेला लगाने वाला भोपाल एक मजदूर परिवार के साथ इंदौर से पैदल भोपाल पहुंचा. जिसका परिवार बैरागढ़ में रहता है. जेसे ही मजदूर के पहुंचने की जानकारी पुलिस को लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके होम क्वारंटाइन कर दिया है. जबकि उसका सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया. मजदूर के साथ उसकी पत्नी और 12 साल की बेटी भी उसके साथ आई है. इंदौर से भोपाल पहुंचने में उसे एक हफ्ते का वक्त लगा.
परिवार के साथ इंदौर से पैदल भोपाल पहुंचा मजदूर, पुलिस ने किया होम क्वारंटाइन
लॉकडाउन में मजदूरों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. इंदौर से अपने परिवार के साथ एक मजूदर पैदल ही भोपाल पहुंचा है. मजदूर ने बताया की इंदौर में उसे कोई मदद नहीं मिल रही थी. फिलहाल मजदूर को परिवार के साथ होम क्वारंटाइन कर दिया है.
मजदूर ने कहा कि इंदौर में उसका गुजारा चलना मुश्किल हो गया था. जिसके चलते उसे भोपाल आना पड़ा. मजदूर ने बताया कि भोपाल के बैरागढ़ में उसके मां-बाप रहते हैं. इंसान जब मजबूरी में होता है तो उसे घर की याद ही आती है. इंदौर में उसका रहना मुश्किल हो गया था. खाने-पीने की कोई व्यवस्था न होने के चलते उसके पैदल ही चलना पड़ा. मजदूर ने हाथ ठैले पर सामान रखकर पैदल ही इंदौर से भोपाल का सफर तय किया.
पुलिस को जैसे ही मजदूर के बैरागढ़ पहुंचने की जानकारी लगी, पुलिस ने उसे तत्काल होम क्वारंटाइन कराकर उसका सैंपल लिया है. पुलिस का कहना है कि इंदौर रेड जोन में है. जबकि भोपाल में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है. इसलिए मजदूर को 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं. ताकि कोई परेशानी न हो.