मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, मिला जेम्स क्वालिटी का 11.88 कैरेट का हीरा, 30 लाख से ज्यादा है कीमत - जेम्स क्वालिटी के हीरे की कीमत 30 लाख

पन्ना की धरती ने एक मजदूर की किस्मत को हीरे की तरह चमका दिया है और अब वह मजदूर रातों-रात लखपति बन गया है. 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद मजदूर को जेम्स क्वालिटी का बड़ा हीरा मिला है. जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है.

पन्ना में मजदूर को मिला हीरा
laborer found diamond

By

Published : May 4, 2022, 9:06 PM IST

पन्ना।पन्ना की रत्नगर्भा धरती कब किसी को रंक से राजा बना दे इसका कोई ठिकाना नहीं. पन्ना की धरती ने ऐसे ही एक मजदूर की किस्मत को हीरे की तरह चमका दिया है और अब वह मजदूर रातों-रात लखपति बन गया है. 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद मजदूर को जैम्स क्वालिटी का बड़ा हीरा मिला है. जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है.

laborer found diamond

फरवरी में ली थी 10x10 की खदान:हीरों की नगरी पन्ना में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कुआं निवासी प्रताप सिंह यादव ने अपनी गरीबी से परेशान हो कर फरवरी में सरकारी हीरा खदान के लिए खनन का आवेदन दिया था. सरकारी खनन क्षेत्र में उसे 10x10 की जमीन का हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा स्वीकृत हुआ था. जिसमें उसने दिन रात मेहनत की और अब रातों रात उसकी किस्मत बदल गई. गरीब मजदूर आज लखपति बन गया है. उसे खदान से एक हीरा मिला इस हीरे का वजन 11.88 कैरेट है. जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख से ऊपर बताई जा रही है.

बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर खर्च करेगा पैसा:गरीब मजदूर ने यह हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. मजदूर प्रताप का कहना है कि वह अब हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारेगा और अपने बच्चों के भरण-पोषण और पढ़ाई लिखाई में यह पैसा खर्च करेगा . कड़ी मेहनत के बाद हीरा मिलने से प्रताप बेहद खुश हैं. वे इसे अपने ऊपर भगवान जुगल किशोर की कृपा मानते हैं. वही, हीरा अधिकारी का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जो उच्च किस्म का माना जाता है. इसकी कीमत अनुमानित कीमत से भी बहुत अधिक होती है, हीरा कार्यालय के अधिकारी कहते हैं कि अब आने वाले नीलामी में इसे रखा जाएगा और इसे नीलाम कर किया जाएगा. नीलामी के बाद 12 परसेंट रॉयल्टी काटकर शेष पैसा हीरा पाने वाले व्यक्ति को दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details