मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जैसलमेर में फंसे भोपाल के 400 मजदूरों की हुई वापसी, मंत्री तुलसी सिलावट ने की मुलाकात

राजस्थान के जैसलमेर में फंसे भोपाल के 400 मजदूरों को वापस लाया गया है. इन सभी को भोपाल के गांधीनगर के पब्लिक स्कूल में ठहराया गया. जहां उनसे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने मुलाकात की.

bhopal news
मजदूरों से मिले मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : May 1, 2020, 5:21 PM IST

भोपाल। राजस्थान के जैसलमेर से भोपाल के 400 मजदूरों को वापस लाया गया है. जिन्हें भोपाल के गांधीनगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल में ठहराया गया. मजदूर दिवस होने पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इन मजदूरों से मिलने पहुंचे और सभी का हालचाल जाना. इस दौरान मंत्री स्कूल में मजूदरों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली.

जैसलमेर में फंसे भोपाल के 400 मजदूरों की हुई वापसी

मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी मजदूरों की वापसी कराने में जुटी है. प्रदेश के एक-एक मजदूर को वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सभी को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान प्रशासन रखा जा रहा है. मंत्री तुलसी सिलावट ने इस दौरान मजदूरों को मास्क भी बांटे और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही.

वही जैसलमेर से भोपाल पहुंचने पर मजदूरों के चेहरे पर खुशी छा गई. उन्होंने कहा कि अब हमें हमारे घर जाने का मौका मिल गया, लॉकडाउन के चलते कई दिनों से हम लोग राजस्थान के जैसलमेर में ही फंसे हुए थे. सभी मजदूर राजधानी भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं. फिलहाल इन सभी को राजधानी के गांधीनगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल में रखा गया था. जहां डॉक्टरों ने सभी की स्क्रीनिंग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details