भोपाल।कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिरने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. कुणाल ने कहा कि बीजेपी ने देश में अबतक की सबसे बड़ी खरीद-फरोख्त करके कर्नाटक की सरकार गिरा दी. बीजेपी इस देश का संविधान खत्म करना चाहती है. कर्नाटक की सरकार गिरना देश के लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय है.
बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने, मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार स्थिरः कुणाल चौधरी - बीजेपी
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कही कि बीजेपी ने कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराकर लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है. लेकिन मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार स्थिर है. मध्यप्रदेश में बीजेपी केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. जो कभी पूरे होने वाले नहीं है. बल्कि बीजेपी के ही कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल होन के लिए लालयित है.
कुणाल चौधरी ने कहा बीजेपी लगातार इस देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने पर तुली हुई है. कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र के दायरें में रहकर काम किया है. लेकिन बीजेपी लगातार खरीद-फरोख्त करने पर तुली हुई है. बीजेपी ने इससे पहले नार्थ-ईस्ट के राज्यों में इसी तरह से सरकारें गिराई. फिर गोवा और अब कर्नाटक में उन्होंने हार्स ट्रेडिंग करके एक लोकतांत्रिक सरकार गिरा दी.
कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के भी अस्थिर होने के सवाल पर कुणाल चौधरी ने कही की मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार स्थिर है. बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. मध्यप्रदेश के अंदर कांग्रेस की स्थिर सरकार है. पार्टी के सभी विधायक एकजुट है. लेकिन बीजेपी को यह पता नहीं है कि उनके कई विधायक कांग्रेस के साथ आना चाहते है.