भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार जोर पकड़ रही है. हर दिन (corona cases in Madhya Pradesh) नए-नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. भोपाल और इंदौर में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए तीन स्तर का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर और फिर हॉस्पिटलाइजेशन शामिल हैं. सारंग ने बताया मध्यप्रदेश में अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम है. इसके लिए तीन तरह से कार्यक्रम निश्चित किया गया है. सारंग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 80 हजार टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घण्टों में 3639 नए केस दर्ज हुए है, जबकि प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 14,413 हो गयी है.
मंत्री विश्वास सारंग ने बताई कोरोना के खिलाफ एमपी की थ्री स्टेप प्लानिंग राज्यसभापति से करेंगे दिग्विजय सिंह की शिकायत
विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, दिग्विजय सिंह ने राज भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल पर गंभार आरोप लगाए हैं, उन्होंने जो हरकत की है वह असहनीय है. इसकी शिकायत राज्यसभापति वैंकया नायडू से करेंगे. सारंग यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस के सामूहिक सूर्य नमस्कार पर भी निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. पहले वह सूर्य नमस्कार का विरोध करते हैं, उनके नेता आरिफ मसूद कहते हैं कि वो सूर्य नमस्कार नहीं करेंगे और आज कांग्रेस के कार्यकर्ता सूर्य नमस्कार करते हैं. लेकिन खुशी है कि कांग्रेस ने सनातन धर्म की परम्परा-संस्कृति के तहत सूर्य नमस्कार किया.
MP Corona Update: अब तक प्रदेश में कोरोना से गई 12 लोगों की जान, सागर में दूसरी मौत, इंदौर में मिले सबसे ज्यादा 1169 नये संक्रमित
राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले ट्वीट पर कसा तंज
मंत्री सारंग ने राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले ट्वीट पर भी तंज किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश में बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए जो किया वो किसी सरकार ने नहीं किया है. बड़े निवेश लाकर रोजगार देने की बात पीएम ने की है. हमने कांग्रेसियों के काले धंधे बन्द किये हैं. कालाबाज़ारी रोकी है, जिससे कांग्रेस के दलाल नेता बेरोजगारी हुए हैं.