मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'MP' दिनभर, बस एक क्लिक में दिनभर की सभी बड़ी खबरें, राजगढ़ में बवाल - एमपी खबर

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति,अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए रही खास. राजगढ़ में सीएए के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान बवाल हो गया. CAA के समर्थकों ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से अभद्रता की और उनके बाल खींच दिए, वहीं कलेक्टर निधि निवेदिता और पूर्व MLA के बीच झूमाझटकी हो गई. देखिए प्रदेशभर में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें.

Watch all the big news of the day in a fast way
तेज अंदाज में देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें

By

Published : Jan 19, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 9:10 PM IST

CAA के समर्थकों ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से की अभद्रता, खींचे बाल

राजगढ़। जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से प्रदर्शनकारियों ने अभद्रता भी की और उनके बाल भी खींचे, जबकि डिप्टी कलेक्टर ने भी प्रदर्शनकारियों पर थप्पड़ बरसाए. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रोड पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रशासन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहा था और बीच रास्ते में प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटाया जा रहा था. इसी दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने लगीं, तभी किसी प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच लिए.

CAA के समर्थकों ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से की अभद्रता, खींचे बाल

कलेक्टर निधि निवेदिता और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव में हुई झूमा झटकी

राजगढ़ के ब्यावरा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव के बीच जमकर झूमा झटकी हुई.

कलेक्टर निधि निवेदिता और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव में हुई झूमा झटकी

कहां से मिला चांटा मारने का अधिकार, कलेक्टर से पूर्व सीएम शिवराज का सवाल

राजगढ़ बवाल पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है. शिवराज ने कहा कि प्रदेश में शासन-प्रशासन द्वारा कांग्रेस सरकार की चाटुकारिता के नये आयाम गढ़े जा रहे हैं, सरकार के तुगलकी फरमानों पर अमल में कौन रेस में पहले आता है, इसकी होड़ लगी है! कुछ अधिकारी भूल गए हैं कि वे किसी पार्टी के हुक्म बजाने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा हेतु पद पर हैं.

कहां से मिला चांटा मारने का अधिकार, कलेक्टर से पूर्व सीएम शिवराज का सवाल

'मिस्टर बंटाधार' हैं दिग्विजय सिंह, उनकी बात कोई गंभीरता से नहीं लेता- वीडी शर्मा

छतरपुर।बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की सोच और विचारधारा पर सवाल खड़े किए हैं. सांसद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस CAA को लेकर लोगों में अफवाह फैला रही है. कांग्रेस ने देश में कई बड़ी गलतियां की हैं. इसी वजह के चलते कांग्रेस को उसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है.

'मिस्टर बंटाधार' हैं दिग्विजय सिंह, उनकी बात कोई गंभीरता से नहीं लेता- वीडी शर्मा

रजा मुराद के बयान पर बोले अदनान 'मुझे लगा ये सिर्फ फिल्मों में ही बकवास करते हैं'

भोपाल । अपने निजी काम से भोपाल आए फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने तो अब पाकिस्तान से आए मशहूर गायक अदनान सामी की नागरिकता पर भी केंद्र सरकार से प्रश्न किया कि उन्हें आखिर किस आधार पर नागरिकता दी गई है.

रजा मुराद के बयान पर बोले अदनान 'मुझे लगा ये सिर्फ फिल्मों में ही बकवास करते हैं'

डिनर डिप्लोमेसी के बाद अब 'ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स' कर रहे सिंधिया, मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के पहुंचे घर

भोपाल। पिछले तीन दिन से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी की सियासत में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. लगातार अपने समर्थक और मंत्रियों के घर कहीं डिनर तो कहीं नाश्ता के लिए पहुंच रहे हैं. दो दिन पहले परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के बंगले पर डिनर डिप्लोमेसी करते नजर आए तो आज चिकित्सा शिक्षा और संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के घर ब्रेकफास्ट करने पहुंचे.

डिनर डिप्लोमेसी के बाद अब 'ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स' कर रहे सिंधिया, मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के पहुंचे घर

सांसद साध्वी प्रज्ञा को भेजे पत्र पर एंथ्रेक्स होने की आशंका, पुलिस कर रही जांच
भोपाल।सांसद प्रज्ञा सिंह को धमकी भरा पत्र और केमिकल भेजने वाले आरोपी को एटीएस की टीम ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि जो केमिकल पत्र के जरिए आरोपी ने भेजा था वह एंथ्रेक्स है. एंथ्रेक्स भेड़ बकरी घोड़ा और खच्चर में पाए जाने वाला एक रोग है जिसके जीवाणु शरीर को संक्रमित कर जान तक ले सकते हैं.

सांसद साध्वी प्रज्ञा को भेजे पत्र पर एंथ्रेक्स होने की आशंका, पुलिस कर रही जांच

मोती नगर के 103 परिवारों से मिले गोपाल भार्गव, कमलनाथ सरकार पर लगाए आरोप
उज्जैन। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने मोती नगर के 103 परिवारों से मुलाकात की और मीडिया से बात करते हुए मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ सरकार को अमानवीय सरकार बताते हुए गोपाल भार्गव ने रेत खनन और माफिया राज पर कार्रवाई के नाम पर गरीबों के घर छीनने वाली सरकार कहा.

मोती नगर के 103 परिवारों से मिले गोपाल भार्गव, कमलनाथ सरकार पर लगाए आरोप

संघ प्रचारक अपरवल सिंह कुशवाह का निधन, पूर्व राज्यपाल और साध्वी प्रज्ञा ने दी श्रद्धांजलि

भिंड। जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक रहे अपरवल सिंह कुशवाह का भोपाल में निधन हो गया. उनका पार्थिव देह भिंड पहुंचा. जिसके बाद अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव शरीर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में रखा गया. जहां समाज से जुड़े लोग और कई राजनैतिक हस्तियों के साथ त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी पहुंची हैं.

संघ प्रचारक अपरवल सिंह कुशवाह का निधन, पूर्व राज्यपाल और साध्वी प्रज्ञा ने दी श्रद्धांजलि

स्कूल भवन जर्जर, पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर छात्र, जिम्मेदार बेखबर
देवास। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रदेश सरकार के मासूम स्कूली बच्चों के लिए पर्याप्त सुविधाओं के दावे अब खोखले साबित हो रहे हैं. जिले के बागली क्षेत्र के ग्राम साकलघाट में शासकीय प्राथमिक स्कूल का भवन पूरी तरह जर्जर हालत में है.

स्कूल भवन जर्जर, पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर छात्र, जिम्मेदार बेखबर

फिर बढ़ा सर्दी का सितम, लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल
विदिशा। जिले में उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से फिजाओं ने अपना रुख बदल लिया है. मध्यप्रदेश के तमाम जिलों के साथ विदिशा जिले में सर्दी का असर देखा गया. ठंड के चलते व्यापार भी ठंडा नजर आया. शाम होते ही बाजारों से रोनक गायब हो गई. यातायात में भी इसका असर साफ देखा गया.

फिर बढ़ा सर्दी का सितम, लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल

आज से पल्स पोलियो अभियान, बच्चों को पिलाई जा रही 'दो बूंद जिंदगी की
डिंडौरी।जिले के करौंदी में आज पल्स पोलियो अभियान के तहत 0-5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जा रही है. सुबह 8 बजे से ही लोग अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक पिला रहे हैं. आज दिन भर ये कार्यक्रम चलेगा.

आज से पल्स पोलियो अभियान, बच्चों को पिलाई जा रही 'दो बूंद जिंदगी की'

जुगाड़ की नाव से ग्रामीण पार कर रहे नदी, मेले में शामिल होने खतरे में डाल रहे जान

दमोह। दमोह और पथरिया विधानसभा की सीमा से लगी कोपरा नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को इस पार से उस पार जाने के लिए अपनी जान का जोखिम उठाना पड़ रहा है. लोग हादसों को निमंत्रण देती नाव में सवार होकर रस्सियों के सहारे एक पार से दूसरे पार जा रहे हैं. इसमें बच्चे भी शामिल हैं तो महिलाएं भी हैं और नाव चलाने वाले लोगों का दावा है कि सुरक्षा के लिए वह लोग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं.

जुगाड़ की नाव से ग्रामीण पार कर रहे नदी, मेले में शामिल होने खतरे में डाल रहे जान

Last Updated : Jan 19, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details