ETV भारत पर शिवराज का ताबड़तोड़ इंटरव्यू, हर मुद्दे पर बात, शिवराज बेबाक
ग्वालियर। अब बात शिवराज सिंह चौहान की. शिवराज ने ईटीवी से EXCLUSIVE बातचीत की है. ताबड़तोड़ INTERVIEW में शिवराज ने कई मुद्दों पर बात की. पूरा इंटरव्यू आप नीचे दिए लिंक या ईटीवी भारत की वेबसाइट पर सुन सकते हैं.
EXCLUSIVE: मध्यप्रदेश में तख्तापलट को लेकर क्या बोले शिवराज सिंह चौहान
शिवराज का भक्ति गायन...ये जीवन रे माटी का ढेला
ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना चिर परिचित भजन गाकर ग्वालियर में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शिवराज सिंह बीजेपी की वरिष्ठ महिला नेता रहीं राजमाता विजय राजे सिंधिया की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राजमाता को अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये जीवन रे माटी का ढेला...शिवराज ने भजन गाकर राजमाता को दी श्रद्धांजलि
कैलाश विजयवर्गीय पर सज्जन सिंह वर्मा ने कसा तंज, CBI और रॉ चीफ बनकर पकड़ें अपराधी : सज्जन वर्मा
PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पोहे वाले बयान पर तंज कसा है. सज्जन सिंह का कहना है कि सीबीआई और रॉ के अधिकारियों को हटाकर कैलाश विजयवर्गीय को अध्यक्ष बना दिया जाए, ताकि देश का करोड़ों अरबों रुपए बच सकें.
कैलाश विजयवर्गीय पर सज्जन सिंह वर्मा ने कसा तंज, कहा- CBI और रॉ चीफ बनकर पकड़ें अपराधी
माफियाराज हम जल्द करेंगे खत्म :मंत्री प्रदीप जायसवाल
बालाघाट। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के 15 साल के कुशासन को एक साल में समाप्त नहीं किया जा सकता. इसमें समय लगना स्वाभाविक है.
माफियाराज खत्म करने कमलनाथ सरकार ने कमर कस ली है: मंत्री प्रदीप जायसवाल
राज्यपाल लालजी टंडन ने की चुनाव आयोग की तारीफ, सराहनीय और निष्पक्ष काम कर रहा आयोग :राज्यपाल
भोपाल। राजधानी भोपाल में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन ने चुनाव आयोग की तारीफ की और कहा की चुनाव आयोग सराहनीय और निष्पक्ष काम कर रहा है.
राज्यपाल लालजी टंडन ने की चुनाव आयोग की तारीफ,कहा- सराहनीय और निष्पक्ष काम कर रहा आयोग
राजमाता सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों ने दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर। बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहीं राजमाता विजयराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजमाता की बेटी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे.
राजमाता सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कमलनाथ सरकार ने प्रदेश का कर दिया बंटाधार, प्रदेश को बना दिया शराब का अड्डा: शिवराज चौहान
मुरैना। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर प्रदेश को शराब का अड्डा बनाने का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि कमलनाथ ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया. अब पूरे जिले का एक ही व्यक्ति के पास ठेका होगा, जो माफिया राज की तरह काम करेगा.
कमलनाथ सरकार ने प्रदेश का कर दिया बंटाधार, बनाया शराब का अड्डा: शिवराज सिंह चौहान
कुलदीप वाघेला से STF दोबारा करेगी पूछताछ, व्यापमं घोटाले से भी जुड़ रहे तार
भोपाल। एसटीएफ को आशंका है कि कुलदीप वाघेला ने राजभवन में रहते हुए व्यापम की परीक्षाओं को लेकर भी कई गड़बड़ियां की होंगी. बता दें कि विंग कमांडर कुलदीप वाघेला ने अमित शाह बनकर राज्यपाल लालजी टंडन को कॉल किया था.
कुलदीप वाघेला से STF दोबारा करेगी पूछताछ, व्यापम घोटाले से भी जुड़ रहे तार
बिजली कंपनी से प्रताड़ित होकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने चक्काजाम कर किया विरोध, जमकर नारेबाजी
इंदौर। जिले में एक युवक के घर का बिल 80 हजार आने और बिजली कंपनी द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बिजली कंपनी से प्रताड़ित होकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने चक्काजाम कर किया विरोध
सीवर खुदाई के दौरान हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत
भिंड। जिले के एमजेएस कॉलेज के पास सीवर खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए. इस घटना में बंगाल के एक मजदूर की मौत हो गई है वहीं दूसरे मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीवर खुदाई के दौरान हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत
मध्यप्रदेश में ठंड का सितम जारी , प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना- मौसम विभाग
भोपाल। मध्यप्रदेश में ठंड का असर फिलहाल कम होता दिखाई दे रहा है और तापमान में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है. मौसम पूरी तरह खुला हुआ है. प्रदेश के तमाम जिलों की बात की जाए तो सभी जगह तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है वहीं किसी भी शहर में कोहरा दर्ज नहीं किया गया है.
आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना- मौसम विभाग
गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, स्कूली बच्चों ने की रिहर्सल
टीकमगढ़। जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पीटी रिहर्सल करवाई गई. जिसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे मिलाकर 700 बच्चों को पीटी में शामिल किया गया है.