कंटेनर से कार की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
भिंड के बिरखडी के पास दर्दनाक कार हादसा हो गया. हादसे में एक बच्चे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल कार से इटावा का एक परिवार ग्वालियर से कानपुर की ओर जा रहा था इसी दौरान भिंड के बिरखडी के पास कंटेनर से कार की भिंड़त हो गई. जिससे कार में सवार पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया. मृतकों में एक बच्चा और 2 महिलाएं भी शामिल हैं.
भिंड में भीषण सड़क हादसा, एक बच्चे समेत पांच की मौत
महाराष्ट्र के बाद अब MP सरकार का आदेश, स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ना जरूरी
भोपाल । महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य कर दिया है. कमलनाथ सरकार ने बुधवार को सर्कुलर जारी कर कहा कि प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में हर शनिवार संविधान की प्रस्तावना पढ़ना जरूरी होगा.
महाराष्ट्र के बाद अब MP सरकार का आदेश, स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ना जरूरी
यौन उत्पीड़न का आरोपी उपायुक्त सस्पेंड, सहकारिता मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश
इंदौर। सहकारिता विभाग ने यौन उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई करते हुए इंदौर में पदस्थ सहकारिता उपायुक्त राजेश क्षत्री को सस्पेंड कर दिया है. क्षत्री के खिलाफ पीड़ित महिला अधिकारी ने मंत्री गोविंद सिंह से शिकायत की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने तत्काल आरोपी अधिकारी के निलंबन का आदेश दे दिया. इस कार्रवाई के बाद पीड़िता ने राहत की सांस ली है.
यौन उत्पीड़न का आरोपी उपायुक्त सस्पेंड, सहकारिता मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश
दलित धनप्रसाद अहिरवार की मौत पर आरोप-प्रत्यारोप, बीजेपी ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
भोपाल। दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार की मौत को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. गोपाल भार्गव ने इस घटना के बाद सरकार से मृतक के परिजन को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की मांग की है.
दलित धनप्रसाद अहिरवार की मौत पर आरोप-प्रत्यारोप, बीजेपी ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
देश की अर्थव्यवस्था पर दिग्विजय सिंह ने जताई चिंता
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत की बिगड़ती अर्थव्यवस्था की चर्चा विदेशों में भी हो रही है, जो देश के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने ये बात नेशनल मॉनिटरिंग फंड की चीफ इकोनॉमिस्ट का हवाला देते हुए कही है.
गृहमंत्री के बयान पर दिग्विजय का पलटवार, कहा- संविधान बड़ा है या अमित शाह
राजगढ़ थप्पड़ कांड में सियासी बयानबाजी तेज, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण तो बीजेपी ने किया बचाव
राजगढ़ मामले में बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पर सियासी घमासान शुरु हो गया है. इस मामले में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि महिला अधिकारियों को लेकर जिस तरह का व्यवहार किया गया वो दुर्भाग्यपूर्ण है.वहीं बीजेपी ने इसका बचाव किया है.
राजगढ़ थप्पड़ कांड में सियासी बयानबाजी तेज, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण तो बीजेपी ने किया बचाव
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की बिगड़ी तबीयत,जबलपुर के अस्पताल में चल रहा इलाज
जबलपुर। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत अचानक से खराब हो गई. उनका जबलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. फिलफाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है.
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की बिगड़ी तबीयत, जबलपुर में चल रहा इलाज