बीजेपी सांसद और जीतू पटवारी के बीच हुई तीखी नोकझोंक
देवास। जिला योजना समिति की बैठक लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी और स्थानीय बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर उनका अपमान करने का आरोप तक लगा दिया. दोनों नेताओं में विवाद स्थानीय मुद्दों पर हुआ. जीतू पटवारी ने सांसद से कहा कि सही वक्त आने पर उन्हें जवाब दिया जाएगा.
बैठक में मंत्री-सांसद के बीच तीखी बहस, जीतू बोले- उठाकर अभी कर दूंगा बाहर
जीतू पटवारी ने कहा-मुद्दों से ध्यान भटका रहे सांसद
जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी के बीच जिला योजना समिति की बैठक में हुए विवाद के बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद को काले झंडे दिखाए. जिस पर बीजेपी सांसद ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. तो मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सांसद हर बैठक में विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं.
बैठक में बवाल! विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार या मुद्दों से ध्यान भटका रही बीजेपी
पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना
सागर जिले में एक आरक्षित जाति से आने वाले युवक को जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. लाल सिंह आर्य ने कहा कि युवक को जिंदा जलाए जाने वाले आरोपियों में कोई ना कोई कांग्रेस से जुड़ा नेता शामिल है. यही वजह है कि कांग्रेस सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो रही.
दलित को जिंदा जलाने का मामला, लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
मंत्री और सांसद की बहस पर शिवराज सिंह चौहान ने साधा कांग्रेस पर निशाना
देवास में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के बीच हुई बहस के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि मंत्री का पद अहंकार और दादागिरी के लिए नहीं होता बल्कि प्रदेश के विकास और जनता की भलाई के लिए होता है. लेकिन सत्ता के नशे में कांग्रेस नेता मर्यादाएं भूल गए हैं.
राजगढ़ में घायल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे प्रहलाद पटेल, सरकार पर साधा निशाना
प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना
सीएए के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन के दौरान राजगढ़ में हुए घटनाक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. घायलों से मुलाकात के बाद प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो मध्यप्रदेश को बड़ा नुकसान होगा.
बीजेपी विधायक कमल पटेल ने हरदा कलेक्टर पर लगाएं संगीन आरोप
बीजेपी विधायक कमल पटेल ने अपने बेटे और खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल पर की गई जिला बदर की कार्रवाई के लिए कलेक्टर पर संगीन आरोप लगाए. कमल पटेल ने कहा कि कलेक्टर कांग्रेस नेताओं के दबाव में कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं. कमल पटेल ने हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा पर भू माफियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
MP के 3300 कर्मचारी BSNL को कहेंगे अलविदा, आउटसोर्स होंगे उपभोक्ता केंद्र
बीएसएनएल कंपनी छोड़ेंगे 33 सौ कर्मचारी
मध्य प्रदेश में देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के 33 सौ कर्मचारी 31 जनवरी को कंपनी को अलविदा कह देंगे, इन कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया गया है. देशभर में ऐसे 79000 कर्मचारी बीएसएनएल से इस माह विदा हो जाएंगे. सरकारी दूरसंचार कंपनी के इतिहास में ये पहला मौका है जब आधे से ज्यादा स्टाफ की छुट्टी हो जाएगी.
दबंग विधायक का अलग अंदाज, बच्चों की तरह जंपिंग पैड पर उछलती दिखीं रामबाई
दबंग विधायक रामबाई का अलग अंदाज
अक्सर अपने दबंग अंदाज में गलती करने वालों को फटकार लगाने वाली विधायक रामबाई मेले में उछलती कुदती नजर आईं. इससे पहले लोगों ने उनका ये अंदाज नहीं देखा और यही वजह है कि उनका मेले में मौज-मस्ती करने वाला वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है.
वन मंत्री सिंघार ने गंधवानी को दी सौगात, किसानों की समस्या का हुआ समाधान
वनमंत्री ने दी ट्रांसफार्मर की सौगात
वनमंत्री उमंग सिंघार ने अपने विधानसभा क्षेत्र गंधवानी में 5000 kv ट्रांसफार्मर की स्थापना की. गंधवानी में लंबे समय से किसानों को वोल्टेज की समस्या थी, जिसके बाद मंत्री ने समस्या का निकारण करते हुए यह ट्रांसफार्मर लगवाया है. जिससो किसानों की परेशानियां कम होगी.
ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी विधायक, ठगी की वारदातों को देता था अंजाम
पुलिस ने पकड़ा फर्जी विधायक
ग्वालियर पुलिस ने एक युवक फर्जी विधायक बनकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है, जो पुलिस को ही अपने जाल में फंसाने की कोशिश में लगा हुआ था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फर्जी विधायक बनकर अपने कार्यकर्ता का बंदूक लाइसेंस बनवाने की कोशिश की. जहां शक होने पर उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.