आफत का संडे: जानिए उज्जैन में कैसे बची 80 मरीजों की जान!
उज्जैन के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आगजनी में चार मरीज झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पाताल में भर्ती कराया है.
16 घंटे चले रेस्क्यू के बाद नदी से निकाले गए दो शव, जांच में जुटी पुलिस
मंडला में 16 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कार सहित दो युवकों का शव निकाला गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परीक्षाओं पर कोरोना का संकट: कई एग्जाम टले, बोर्ड परीक्षाओं पर भी संशय
मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना संक्रमण के चलते एकेडमिक और भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल गड़बड़ा गया है. ऐसे में कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां आगे बढ़ा दी गई हैं.
सांसद राकेश सिंह की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी
एमपी के जबलपुर सांसद राकेश सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. यह जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी. सांसद ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.
महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर लगेगी रोक- CM शिवराज
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ की सीमाएं भी सील की जाएंगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक इन राज्यों में लोग न जाएं.