वन मंत्री ने शिवराज को 'टाइगर' क्यों गिफ्ट किया ?
राज्य की वर्तमान शिवराज सरकार को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर मंत्री और नेता मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे हैं. वन मंत्री विजय शाह ने भी शिवराज सिंह को बधाई दी और दो टाइगर वाली तस्वीर भेंट की.
सरकार गिरने के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस मना रही लोकतंत्र दिवस
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरे हुए एक साल हो गए हैं. जहां कांग्रेस प्रदेश में लोकतंत्र दिवस के रुप में मना रही है.
लॉकडाउन में भी भोपाल की सड़कों पर चलेंगी BCLL की बसें
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 1140 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,73097 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत हुई है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश सरकार ने संक्रमण के रोकथाम के लिए रविवार को राजधानी सहित इंदौर और भोपाल में कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं.
MP में कमल खिलाने वाले 'माली' के साथ CM की लंच डिप्लोमेसी
मध्यप्रदेश में पिछले साल आज के ही दिन 'कमल' खिला था, जब कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था, तब शिवराज का चौथी बार मुख्यमंत्री बनना तय हो गया था, उसके दो दिन बाद 23 मार्च को शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली, ऐसे में इस बार एमपी में कमल खिलाने वाले माली को भला शिवराज कैसे भूल सकते हैं, यही वजह है कि शिवराज महाराज के साथ हर मौके पर नजर आते रहते हैं.
नकली सम्पति अधिकारी बन किया प्लॉट का सौदा
सरकारी दफ्तर में नकली संपत्ति अधिकारी बनकर प्लॉट का सौदा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने लंबी जांच के बाद अब पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.