भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के मिश्रा ने ब्राह्मण समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया है. ब्राम्हणों को लेकर उन्होंने अभद्र टिप्पणी कर दी जिसपर बवाल खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में के.के मिश्रा ने ब्राह्मणों को गालियां देते नजर आ रहा हैं. वीडियो के सामने आने के बाद यह मामला बढ़ गया है. बीजेपी प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर के अलावा संस्कृति बचाओ मंच ने केके मिश्रा को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग की है. (KK Mishra Controversial Statement)
KK Mishra Controversial Statement: ब्राह्मणों पर अभद्र बयान से बढ़ा बवाल, BJP कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का बंगला घेरा, कहा माफी मांगे कांग्रेस - केके मिश्रा ने भोपाल में ब्राह्मण को गाली दी
भोपाल में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के मिश्रा ने ब्राह्मणों को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. जिसपर बीजेपी के साथ ही संस्कृति बचाओ मंच समेत ब्राह्मण संगठनों ने कमलनाथ से मिश्रा को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के बंगले का घेराव भी किया. जिसे देखते हुए उनके बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल भी केके मिश्रा पर कार्रवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने पहुंचा है. KK Mishra Controversial Statement, KK Mishra Abuses Brahmin in Bhopal
के.के मिश्रा के बयान पर मचा बवाल:कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष झाबुआ कलेक्टर को हटाए जाने को लेकर टिप्पणी कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ब्राह्मण समुदाय को गालियां देते हुए कहा की ब्राह्मण बीजेपी की चमचा गिरी करते हैं. मिश्रा के बयान का यह वीडियो वायरल होने के साथ ब्राह्मण संगठनों ने के.के मिश्रा के कांग्रेस से निष्कासन की मांग की है. ब्राम्हण संगठनों का आरोप है कि खुद ब्राह्मण होते हुए मिश्रा समाज का अपमान कर रहे हैं. (KK Mishra Abuses Brahmin in Bhopal)
माफी मांगे कांग्रेस : बीजेपी ने इस मामले पर के.के मिश्रा के पार्टी से निष्कासन की मांग करते हुए कहा कि, जिस तरह से कांग्रेस संगठन के एक पदाधिकारी ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया है. उसके बाद पूरी कांग्रेस पार्टी को ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए. वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी से पहले संस्कृति बचाओ मंच समेत ब्राह्मण संगठनों ने भी के.के मिश्रा को तत्काल कांग्रेस से हटाने की मांग की है. (Congress Media President Abusive Brahmin)