भोपाल।भारत में खेल जगत में दिए जाने वाले सबसे बड़े सम्मान खेल रत्न पुरस्कार को अब मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जाएगा, यह ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, प्रधानमंत्री के इस फैसले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उनका आभार माना है.
ध्यानचंद के नाम पर मिलेगा खिलाड़ियों को पुरस्कार
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने अपने अद्भुत खेल से न सिर्फ सारी दुनिया का दिल जीता, बल्कि अपने देश को भी एक अलग पहचान दिलाई, खेल रत्न पुरस्कार मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखना उन्हें सच्ची आदरांजलि है, इस निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं.
इसी तरह खेल रत्न का नाम ध्यानचंद के नाम किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी ने विश्व पटल पर भारत को कई बार गौरवांवित किया है, खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाले भारत के प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश की जनता की ओर से आत्मीय धन्यवाद.
खेल रत्न का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न किया गया