मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Khargone Violence: जख्म पर मरहम, दंगा पीड़ितों को ₹72 लाख अतिरिक्त मुआवजा देंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान - खरगोन दंगा पीड़ितों को अब तक एक करोड़ बत्तीस लाख का मुआवजा

MP के खरगोन में राम नवमी जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा में कई परिवारों के सपने बिखर गए थे. एक परिवार पर उस समय वज्राघात हुआ, जब बेटी की शादी के लिए रखे दहेज सहित पूरे सामान को दंगाइयों ने लूट लिया. शुक्रवार को सीएम और वरिष्ठ नेताओं ने लक्ष्मी की शादी धूमधाम से कराई और दंगों में प्रभावित लोगों के लिए ₹72 लाख के अतिरिक्त मुआवजे की घोषणा की.

Additional relief amount to Khargone riot victims
खरगोन दंगा पीड़ितों को अतिरिक्त राहत राशि

By

Published : May 21, 2022, 8:09 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले महीने हुए खरगोन सांप्रदायिक दंगों में प्रभावित लोगों के लिए ₹72 लाख के अतिरिक्त मुआवजे की घोषणा की है. 14 अप्रैल को होने वाली संजय नगर निवासी लक्ष्मी मुच्छल की शादी सांप्रदायिक दंगे के दौरान उपहार और अन्य महत्वपूर्ण सामान नष्ट होने के बाद स्थगित कर दी गई थी. 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान दंगा भड़क गया था.

दंगा पीड़ितों को अतिरिक्त राहत: अब तक दंगा प्रभावित लोगों के बीच कुल ₹1.32 करोड़ का मुआवजा वितरित किया गया है. सीएम शिवराज शुक्रवार की रात लक्ष्मी की शादी में पत्नी के साथ वर्चुअली शादी में शामिल हुए और नवदंपति को आशिर्वाद दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉल के जरिए जुड़कर परिवार को विश्वास दिलाया कि सरकार और खरगोन के लोग परिवार के साथ हैं. सीएम ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, नुकसान की भरपाई के साथ ही कठोर दंड भी दिया जाएगा.

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लक्ष्मी की शादी में उपहार स्वरूप स्कूटी और वॉशिंग मशीन भेंट की. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, जो खरगोन जिले के प्रभारी हैं, शादी में शामिल हुए और दुल्हन को उपहार दिए. दंगों के बाद 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया और 65 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीएम ने कहा कि सरकार मामले की जांच करा रही है और दंगाइयों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक ट्रिब्यूनल भी बनाया गया है. दंगों के बाद, जिला प्रशासन ने लगभग 55 घरों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details