खरगोन। 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के 24 दिन बाद खरगोन से कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है. बुधवार को जिला प्रशासन ने इसी पूरी तरह खत्म कर दिया है. खरगोन के एसडीएम मिलिंद ढोंके जानकारी देते हुए बताया कि शांति समिति की बैठक के बाद कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि अब सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे. उन पर भी किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, हालांकि किसी समारोह में डीजे बजाने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है.
10 अप्रैल को भड़की थी हिंसा:खरगोन में बीते 10 अप्रैल को रामनवमी की जुलूस पर पथराव के बाद यहां हिंसा भड़क गई थी. इस मामले में 74 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गए थे. कुल 177 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. घटना के कई आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में दूसरे जिलों में भी कार्रवाई कर रही है.