भोपाल। सातवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (khajuraho film festival) 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है जो 11 दिसम्बर तक चलेगा. फिल्म फेस्टिवल (khajuraho film festival start on December 5) में गोविंदा ,मल्लिका शेरावत और अन्य कलाकार शामिल होंगे. सीएम शिवराज सिंह महोत्सव की शुरूआत करेंगे. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के पीएस शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि खजुराहों फिल्म फेस्टिवल में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने को ध्यान में रखते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत 75 फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया कि वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए कार्यक्रम में लोकल कलाकारों को तवज्जो दी गई है.
पर्यटन और संस्कृति विभाग और बुंदेलखंड विकास बोर्ड करेगा आयोजन
"खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल" का आयोजन खजुराहो में होगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के मुताबिक 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अवसर पर फिल्म फेस्टिवल का थीम देशभक्ति रखा गया है. फेस्टिवल (khajuraho film festival start on December 5) में देश भक्ति थीम पर आधारित देशभर के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशकों की 75 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. फेस्टिवल में फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही देश के कई जाने-माने फिल्म अभिनेता,अभिनेत्रियां, निर्माता, निर्देशक और विशेषज्ञ भी शिरकत करेंगे.