राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को जीत मिली है. यशोदा वर्मा ने बीजेपी के कोमल जंघेल को हराया है. यशोदा वर्मा ने 20 हजार से अधिक वोटों से खैरागढ़ में जीत दर्ज की है. 21वें राउंड की गिनती के बाद जीत का फैसला हुआ. बीजेपी के कोमल जंघेल को हार का सामना करना पड़ा. नतीजों के बाद बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो आदेश दिया है. वह मुझे स्वीकार है. कांग्रेस ने जिला बनाने की जो बात कही है उसे पूरा करें. (Khairagarh assembly by election)
खैरागढ़ जनता का यशोदा वर्मा को धन्यवाद: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने खैरागढ़ की जनता का शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सीएम बघेल और मुझ पर जनता ने भरोसा जताया है. उस भरोसे को कायम रखना मेरी जिम्मेदारी होगी. खैरागढ़ जिला बनेगा. यशोदा वर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार जनता से किया वादा निभाएगी.
खैरागढ़ के जिला बनने का रास्ता साफ:खैरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सरपंच पद से किया. इसके बाद वो जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी रही. अब खैरागढ़ से कांग्रेस विधायक बनने जा रही हैं. यशोदा वर्मा की जीत के साथ ही खैरागढ़ के जिला बनने का रास्ता साफ हो गया है.