मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

निर्दलीय विधायक ने कमलनाथ सरकार को दिया समर्थन, कहा- 'पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार है' - भोपाल

निर्दलीय विधायक केदार डावर ने कमलनाथ सरकार को समर्थन देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार अल्पमत की सरकार नहीं, बल्कि पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार है. वहीं मंत्री पद का ऑफर मिलने पर बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर केदार डावर ने साफतौर पर इंकार कर दिया.

केदार डावर, निर्दलीय विधायक

By

Published : May 21, 2019, 7:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. कमलनाथ सरकार रहेगी या जाएगी इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. बीजेपी नेताओं की मानें तो कांग्रेस के 10 से 12 विधायक उनके संपर्क में हैं, लेकिन इन सबके बीच खरगोन के भगवानपुर से निर्दलीय विधायक केदार डावर ने कमलनाथ सरकार को समर्थन देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार अल्पमत की सरकार नहीं, बल्कि पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर केदार डावर ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आदिवासी तबके से भी नेतृत्व मिले, ये जता दिया है. मंत्री नहीं बनाने पर बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर केदार डावर ने कहा कि हमारा जो क्षेत्र है वह कांग्रेस समर्थित है. उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में कांग्रेस के साथ समर्थन रहा है.

केदार डावर, निर्दलीय विधायक

वहीं मंत्री पद का ऑफर मिलने पर बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर केदार डावर ने साफतौर पर इंकार कर दिया. कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों की नाराजगी पर केदार डावर ने कहा कि जरूर कुछ विधायक नाराज हो सकते हैं जिनका काम नहीं हुआ हो. 5 महीने की सरकार है. सरकार बनने के कुछ दिनों बाद ही आचार संहिता लग गई थी, हर कोई चाहता है कि उसके क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details