भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत देशभर में करवा चौथ का पर्व सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया गया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. पत्नी साधना ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की. पूजा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह को पानी पिला कर करवा चौथ का व्रत को खुलवाया. (shivraj giving water to wife sadhna singh)
इस मौके पर सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा "नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे. सौभाग्य के पावन पर्व करवा चौथ पर धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ पूजा-अर्चना की. करवा माता की कृपा की वर्षा प्रदेश की सभी माताओं-बहनों पर होती रहे, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों"