मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छलनी में चेहरा देख साधना सिंह ने खोला करवा चौथ का व्रत, CM शिवराज ने दिया सौभाग्यवती का आशीर्वाद - CM breaks fast of wife Sadhna

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने करवा चौथ की विधि विधान से पूजा अर्चना कर पति के लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की. पूजा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह को पानी पिला कर उनके करवा चौथ के व्रत को खुलवाया. देश में करवा चौथ पर महिलाओं ने उपवास रखा और चांद को देखकर व्रत खोला. (shivraj giving water to wife sadhna singh) (cm wife sadhna singh) (cm shivraj broke fast karva chauth)

cm shivraj  karva chauth
सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह को पानी पिलाकर करवा चौथ का व्रत खुलवाया

By

Published : Oct 13, 2022, 10:54 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत देशभर में करवा चौथ का पर्व सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया गया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. पत्नी साधना ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की. पूजा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह को पानी पिला कर करवा चौथ का व्रत को खुलवाया. (shivraj giving water to wife sadhna singh)

सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह को पानी पिलाकर करवा चौथ का व्रत खुलवाया

इस मौके पर सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा "नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे. सौभाग्य के पावन पर्व करवा चौथ पर धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ पूजा-अर्चना की. करवा माता की कृपा की वर्षा प्रदेश की सभी माताओं-बहनों पर होती रहे, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों"

सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह को पानी पिलाकर करवा चौथ का व्रत खुलवाया

करवा चौथ पर जेल में बंद सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी आयु, प्रशासन ने की पूरी व्यवस्था

पत्नी साधना संग पति शिवराज ने की पूजा: करवा चौथ का पर्व मनाते हुए शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें सीएम शिवराज और उनकी पत्नी दोनों लोग पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही चांद देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने सुहाग अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं. देश में करवा चौथ पर महिलाओं ने उपवास रखा और चांद को देखकर व्रत खोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details