मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गोपाल भार्गव के आदिवासियों पर दिए बयान पर गरमाई राजनीति, दोनों पार्टियों के नेता कर रहे बयानबाजी - झाबुआ समाचार

झाबुआ में चुनावी सभा के दौरान पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताने वाले गोपाल भार्गव के बयान पर कांतिलाल भूरिया ने पलटवार किया है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि 'मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.'

कांतिलाल भूरिया और गोपाल भार्गव

By

Published : Oct 1, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:33 PM IST

भोपाल/झाबुआ। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को लेकर दिए बयान पर एक ओर जहां उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है, नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान पर सफाई दी है तो वहीं दूसरी ओर कांतिलाल भूरिया ने उन पर पलटवार किया है. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी नेता के दिमाग का दिवाला निकल गया है. इस तरह के बयान देकर उन्होंने आदिवासियों का अपमान किया है.

बयान पर बयान और सफाई


भूरिया ने खुद को देशभक्त बताते हुए कहा कि उनकी खून का एक एक कतरा देश की सेवा के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा उनकी नेता इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किये थे, यह बीजेपी को नहीं भूलना चाहिए, बीजेपी के नेता जब भी चुनाव आता है हिंदुस्तान पाकिस्तान की बात करते हैं और भाजपा के नेताओं में पाकिस्तान प्रेम जाग उठता है.


नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है. कांग्रेस के नेता अक्सर पाकिस्तान को सपोर्ट करने और भगवा को आतंक से जोड़ने और बलात्कारी बताने वाले बयान देते रहते इससे साफ होता है कि सभी पाकिस्तान के सपोर्टर हैं, इसलिए उन्होंने सभा के दौरान ये बयान दे दिया. गोपाल भार्गव ने कहा कि कि कांग्रेस के जो नेता बयान देते हैं उसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उसका उदाहरण देकर भारत पर हमला बोलते हैं और वो इसी के कारण इस विचारधारा का विरोध करते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details