मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'सरकार चलाने में नहीं, बचाने में व्यस्त है सीएम कमनाथ, इसलिए थानों से बंट रही है यूरिया' - थानों से बंट रही यूरिया

प्रदेश में किसानों को यूरिया न मिलने पर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार चलाने से ज्यादा उसे बचाने में व्यस्त हैं.

Kamnath busy in not running the government, so urea is distributed from the police stations in bhopal
सरकार चलाने में नहीं बचाने में व्यस्त कमनाथ- नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Dec 3, 2019, 11:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में यूरिया का संकट इतना ज्यादा गहरा गया है कि, सरकार को संगीनों के साए में थानों से यूरिया बंटवाना पड़ रहा है. खाद के संकट को लेकर बने इन हालातों पर प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर यूरिया संकट को लेकर निशाना साधा है.

सरकार चलाने में नहीं बचाने में व्यस्त कमनाथ- नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ, सरकार बचाने में ज्यादा व्यस्त है, सरकार चलाने में उनका ध्यान नहीं है. इसलिए ये हालात बन गए हैं कि, थानों से यूरिया खाद का वितरण करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि प्रदेश का किसान हर मामले में ठगा गया है. किसानों की न तो कर्ज माफी हुई और न ही फसल बीमा मिला. आलम ये है कि अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है.

गोपाल भार्गव ने कहा कि पुलिस थानों से यूरिया बंट रही है. किसानों को जहां 10 और 20 बोरी चाहिए, वहां एक या दो बोरी यूरिया मिल रही है. उन्होंने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, कुल मिलाकर यह अव्यवस्था है. सीएम अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं, सरकार चलाने में किसी की रुचि नहीं है. यूरिया के संकट से किसान मरा जा रहा है. सरकार तबादलों में व्यस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details