भोपाल। कांग्रेस ओबीसी आरक्षण का मुद्दा आज विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि डेढ़ साल तक पहले पंचायत चुनाव टाला गया. कराने का कहा तो पुराने परिसीमन से कराने लगे. कमलनाथ से आरोप लगाया(kamalnath targets bjp government on obc reservation) कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है. ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट में 4 बार बीजेपी के वकील ही नहीं पहुंचे.
बीजेपी झूठ बोलने में माहिर
पंचायत चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कोई पालन नहीं हुआ. कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया.हमने ओबीसी वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण को लेकर कोई याचिका नहीं लगाई. कांग्रेस ने परिसीमन और रोटेशन को लेकर कोर्ट में याचिका लगाई थी. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर हो चुकी है.
कांग्रेस हमेशा ओबीसी के साथ
विधायक दल की बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा, कि मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि ओबीसी वर्ग के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रहेगी. दिग्विजय सिंह की सरकार ने पंचायत चुनाव में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का काम किया था. (congress obc issue mp assembly 20 december 2021 )पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी के झूठ बोलने पर विवेक तन्खा ने बीजेपी को 10 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है.
Notice To CM Shivraj Singh: शिवराज सिंह, वीडी शर्मा, भूपेन्द्र सिंह को 10 करोड़ का नोटिस, विवेक तनखा ने किया मानहानि का दावा
सरकार फिर कोर्ट जाए, कांग्रेस भी साथ में रहेगी
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह केवल झूठ बोलते हैं. बीजेपी की इतने समय से सरकार थी तब बीजेपी ने क्यों नहीं ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया. बीजेपी जानबूझकर पंचायत चुनाव को डेढ़ साल से रोकी हुई थी. कांग्रेस केवल भावनाओं की राजनीति करती है.कमलनाथ ने कहा कि पंचायत चुनाव से कांग्रेस कभी नहीं भागी.बीजेपी केवल आरक्षण प्रक्रिया से भाग रही है. कमलनाथ ने कहा कि ओबीसी (obc matter kamalnath on bjp)आरक्षण को किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं किया जा सकता. सरकार के वकीलों ने क्यों कोर्ट में विरोध नहीं किया. सरकार इस मामले में फिर कोर्ट जाए, कांग्रेस भी साथ में रहेगी.