भोपाल।मध्यप्रदेश में सत्ता का सेमीफाइनल कहे जाने वाले नगरीय निकाय चुनावों (MP Urban Body Elections) में कांग्रेस का परफॉर्मेंस पिछली बार से सुधरा हुआ नजर आया है. जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में कांग्रेस के महापौर बने हैं. पार्टी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ''वर्ष 1999 की तो हमारे पास नगर निगम की मात्र 2 सीट थी. साल 2004 में भी 2 सीटें थी, 2009 में 3 और 2014-15 में हम शून्य पर थे. लेकिन इस बार लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है''.
कमलनाथ ने भाजपा पर साधा निशाना:कमलनाथ ने कहा कि ''पिछली बार हमारे कितने पार्षद थे और इस बार हमारे कितने पार्षद जीते हैं, इसके आंकड़े भी सामने आ जाएंगे. इससे सच्चाई का पता चल जाएगा. हमने 11 सीटों में से 3 सीट जीती हैं. उज्जैन में अभी तक विवाद चल रहा है. सिंगरौली में आम आदमी पार्टी जीती है, भाजपा ने 7 सीटें जीती हैं''. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ''आज भाजपा किस बात का जश्न मना रही है? जब उसकी इतनी करारी हार हुई तो फिर किस बात का जश्न. हमने भाजपा से 3 सीटें छीनी हैं. बुरहानपुर में हम 300-400 के करीब वोटों से हारे हैं''.
जनता ने भाजपा के पैसे, पुलिस-प्रशासन को नकारा: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा ''इस चुनाव में हमारा मुकाबला सिर्फ भाजपा से ही नहीं था बल्कि भाजपा के पैसे, पुलिस व प्रशासन से भी था. मैं तो प्रदेश की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भाजपा के पैसे, पुलिस-प्रशासन को नकार दिया. भाजपा ने खुलेआम पैसे, पुलिस-प्रशासन का नंगा नाच इन चुनावों में कराया. 15 माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार जनता ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में हमारा समर्थन किया है, वैसा ही समर्थन हमें विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा''.
जनमत को खरीदना चाहती है भाजपा:पूर्व सीएम ने भाजपा पर झूठे आंकड़े परोसने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा ''भाजपा जनमत को खरीदना चाहती है. खरीद-फरोख्त से कुछ नहीं होने वाला. वो दबाव-प्रभाव की राजनीति कर रही हैं. मतदाताओं ने इन चुनावों में अपनी मंशा बता दी है. उनकी अंतरात्मा की आवाज उन्होंने बता दी है. कितने उदाहरण सामने है डराने-दबाने और खरीदने के. लेकिन विधानसभा चुनावों में सारी सच्चाई सामने आ जायेगी. मुझे इन परिणामों से बड़ी खुशी है, मैं तो प्रदेश के मतदाताओं का आभार मानता हूं और कांग्रेस जनों को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने भाजपा से ही नहीं अपितु भाजपा के पैसे, पुलिस-प्रशासन से भी मुकाबला किया''.