मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज के मंत्री के बयान पर कमलनाथ का पलटवार बोले- बीजेपी के कई विधायक मेरे संपर्क में, सोशल मीडिया पर कांग्रेस दूसरों से ज्यादा मजबूत - कमलनाथ बोले बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा है कि बीजेपी के कई विधायक मेरे संपर्क में हैं. हालांकि उनका यह बयान शुक्रवार को शिवराज सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह के बयान का जवाब माना जा रहा है.

kamalnath big reaction over bjp
कमलनाथ ने भूपेंद्र सिंह के बयान पर किया पलटवार

By

Published : Apr 23, 2022, 4:33 PM IST

भोपाल।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा है कि बीजेपी के कई विधायक मेरे संपर्क में हैं. हालांकि उनका यह बयान शुक्रवार को शिवराज सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह के बयान का जवाब माना जा रहा है. भूपेंद्र सिंह ने दावा करते हुए कहा था कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. कमलनाथ ने यह भी दावा किया कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस, बीजेपी से ज्यादा मजबूत है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिए जनता के बीच पहुंचेंगे.

कमलनाथ ने भूपेंद्र सिंह के बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस ने बुलाया सोशल मीडिया सम्मेलन: कमलनाथ शनिवार को भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में सोशल मीडिया सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया पर सबसे मजबूत है. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मौजूद हमारे एक्सपर्ट कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर और मजबूत होने का मंत्र देंगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने मिशन 2023 के लिए कांग्रेस की रणनीति को लेकर कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मैदानी स्तर पर और सोशल मीडिया के जरिए जनता के बीच पहुंचेंगे.

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में जुड़े लोग:कमलनाथ ने बताया कि बैठक में सोशल मीडिया पर कांग्रेस और ज्यादा मजबूत करने पर बातचीत हुई है. बीते दिनों कांग्रेस ने डिजिटल सदस्यता अभियान भी चलाया था, जिसमें उसका दावा है कि बड़ी संख्या में लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ा गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज हैं जो जल्द ही दिखाई भी देने लगेंगी.

हम किसी पर निर्भर नहीं:चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर भी कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम किसी पर निर्भर नहीं करते हैं. हमारी खुद की तैयारी है और हम बीते कई महीनों से मेहनत कर रहे हैं. हालांकि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने इतना कहा कि अगर वे पार्टी से जुड़ते हैं तो इससे कांग्रेस को फायदा ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details