भोपाल। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा है कि अब यदि देश और प्रदेश में किसानों को न्याय चाहिए ,युवाओं को रोजगार चाहिए ,महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा चाहिए ,जनता को महंगाई से राहत चाहिए तो जनता को भाजपा को अगले चुनावों में और कड़ा सबक सिखाना पड़ेगा , तभी जनता को राहत और न्याय मिल पाएगा.
'जनता के थोड़ा सबक सिखाया'
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में इन उपचुनावो में जनता ने भाजपा को सबक तो सिखाया है लेकिन थोड़ा कम . यदि यहां भी भाजपा को जनता अच्छा सबक सिखा देती तो प्रदेश में भी जनता को महंगाई में राहत वाले निर्णय देखने को मिलते. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 4% वैट घटाया है और अतिरिक्त कर में कमी है , जो कि बढ़ोतरी के अनुपात में काफी कम है.
महंगाई से राहत चाहिए, तो जनता बीजेपी कड़ा सबक सिखाए
अभी जनता को महंगाई से और राहत चाहिए तो भाजपा को आगामी चुनावों में भी कड़ा सबक सिखाना होगा.अभी रसोई गैस के दामों में भी कमी करने की जरूरत है, क्योंकि उसके दाम भी आसमान छू रहे हैं.
पेट्रोल डीजल के दामों में कमी, बीजेपी की हार का नतीजा
कमलनाथ ने ट्वीट में कहा कि13 राज्यों की 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों के अगले दिन केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी में कमी ,दीपावली का तोहफा नहीं होकर देश भर में भाजपा को दिये गये सबक का परिणाम है. जो जनता ने इन्हें हराकर दिया है.
'बढ़ाए 28 रुपए, घटाए सिर्फ 5 रुपए'
कमलनाथ ने आगे कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार के समय पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपये और डीजल पर मात्र 3.56 रुपये थी.इस कमी के बाद भी अभी भी पेट्रोल पर 27.90 रुपये और डीजल पर 21.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी लग रही है. यदि बात करें तो वर्ष 2021 में ही मोदी सरकार में पेट्रोल पर 28 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 26 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़े हैं.
परंपरा या अंधविश्वास: मन्नत पूरी करवाने के लिए जान से खिलवाड़, खुद को गायों से रौंदवाते हैं लोग
ऐसे में उस हिसाब से यह कमी बेहद कम है. कमलनाथ ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, कि जिस मोदी सरकार में 6 वर्ष में पेट्रोल पर करीब 250% एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है ,वह 5 रुपये कम कर इसे दीपावली का तोहफा बता रहे हैं ?