भोपाल। मध्यप्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का (kamalnath and digvijay singh video viral) बहस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके बीच की कड़वाहट साफ नजर आ रही है. जिसके बाद से ही सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे शर्मनाक बनाते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सड़क पर समझाइश देकर कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को बता दिया कि वह वास्तव में इंदिरा गांधी के तीसरे पुत्र हैं. खास बात यह है कि ये बहस कार्यकर्ताओं के सामने हो रही थी.
सरेआम हुई थी पूर्व मुख्यमंत्रियों में बहस
किसानों की समस्याओं को लेकर दिग्विजय सिंह पिछले डेढ़ महीने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात का समय मांग रहे हैं, मुलाकात नहीं होने पर वह कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद कमलनाथ भी धरना स्थल पर पहुंचे थे. यहीं पर दोनों नेताओं में कथित रूप से तल्ख लहजे में बात हुई. इसका वीडियो अब वायरल हुआ है. इसमें दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके थ्रू समय लेने की मांग करूं, इस पर कमलनाथ बोलते हैं कि दैट इज ट्रू.