मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व CM कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती, शिवराज सिंह ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना - कमलनाथ की सेहत कैसी है

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें बुखार की शिकायत बताई जा रही है. मेदांता के डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.

kamalnath admitted in medanta
पूर्व CM कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Jun 9, 2021, 5:49 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनका बीपी सुबह अचानक बढ़ गया था. साथ ही बुखार की भी शिकायत थी. उसके बाद गुरुग्राम स्थित मेदांता में उन्हें भर्ती कराया गया है. कमलनाथ कई दिनों से दिल्ली में रह रहे थे.

कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती

कमलनाथ को बुखार की भी शिकायत थी. सुबह 10 बजे आवास से मेदांता में ले जाया गया. यहां डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. मेदांता के डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. कमलनाथ की तबीयत खराब होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनका हालचाल जाना है.

पद हो या ना हो, जनता की सेवा करता रहूंगा: केन्द्रीय कैबिनेट में मंत्री पद के सवाल पर बोले सिंधिया

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कमलनाथ जी से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. ''मैं शीघ्र उनके पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details