भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बिजली की दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लेने का आग्रह किया है. इसके साथ ही कोरोना कर्फ्यू के विगत तीन माह के बिजली दरों को माफ करने के लिए आवश्यक निर्णय लेने की मांग भी की है. मध्य प्रदेश सरकार बिजली के दाम 7 प्रतिशत बढ़ाने जा रही है. इसके लिए विधानसभा के इस सत्र में बिल लाया जाएगा.
हर घर का बिगड़ गया बजट
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश का आम आदमी कोरोना महामारी के कारण आय कम होने से आर्थिक संकट और भीषणतम महंगाई से निरंतर जूझ रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण डीजल की कीमतों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से रोजमर्रा की वस्तुएं भी महंगी हो गई हैं. साथ ही पेट्रोल और घरेलू गैस की कीमतों में हुई वृद्धि ने प्रदेश के प्रत्येक घर का बजट बिगाड़ दिया है.
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र बिजली दर बढ़ने से दोहरी मार
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में बिजली की दरों में वृद्धि कर सरकार आमजन को दोहरी मार देने की ओर बढ़ रही है. घरेलू और कृषि उपयोग की बिजली की दरों में 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई है. पूर्व में दिसंबर 2020 में भी भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई थी.
कांग्रेस सरकार के समय मिलती थी 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के 97 लाख से अधिक परिवारों को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली तथा लगभग 20 लाख किसानों को कनेक्शन की दर एवं ऊर्जा प्रभार में 50 प्रतिशत की राहत दी गई थी.
कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का आतंक, देश में अब तक मिले 40 हजार से ज्यादा केस
सिंधिया ने बिजली दर बढ़ाने का किया था समर्थन
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में बढ़ रहे बिजली दरों पर कहा था कि कोरोना के कारण पूरे विश्व में वित्तीय संकट आया है. मध्य प्रदेश में भी कई जन कल्याण योजनाएं जारी है, जिन्हें आगे बढ़ाना होगा. बुक को भी बैलेंस करना होगा. हम भी हमारे घर में बुक्स को बैलेंस करते हैं. ऐसा ही मध्य प्रदेश में भी आय और व्यय को मैनेज करना जरूरी है. मध्य प्रदेश में विकास और औद्योगीकरण करना है, तो बिजली की बढ़ती दरों का सामना करना ही होगा.
रिकॉर्ड टूटा लेकिन स्वास्थ्य विभाग ही छूटा, 6 हजार को पहला 21 हजार वर्कर्स को नहीं लगा वैक्सीन का दूसरा डोज
सरकार 7 प्रतिशत बढ़ाने जा रही है बिजली के दाम
मध्य प्रदेश सरकार बिजली के दाम 7 प्रतिशत बढ़ाने जा रही है. इसके लिए विधानसभा के इस सत्र में बिल लाया जाएगा. जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है. जीतू पटवारी ने कहा की मध्य प्रदेश में 17 साल से भाजपा सरकार है. बिजली महंगी होने जा रही है ये विकास शिवराज ने किया है, जबकि प्लांट कांग्रेस की सरकार में लगाया है. कांग्रेस ने माहमारी के काल में बिजली के दाम नहीं बढ़ाने की मांग की है.