इंदौर। महू में सोमवार सुबह शहर के प्रशांत हॉस्पिटल के सामने खंडहर में 4 साल की मासूम के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी, पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट में मासूम के साथ दुष्कर्म होना पाया गया है. सीएम कमलनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
महू में दुष्कर्म के बाद की गई मासूम की हत्या, सीएम कमलनाथ ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश - आरोपियों की तलाश
महू में एक खंडहर में मिली 4 साल की बच्ची की लाश के पोस्टमार्टम में मासूम के साथ दुष्कर्म होने की बात सामने आई है, सीएम कमलनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए तुरंत सख्त कार्रवाई और परिजन की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम कमलनाथ
मासूम के साथ हुई इस वारदात के बाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना पर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं साथ ही परिजनों की भी हर संभव मदद करने की बात कही है.
चार साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस सरगरमी से कर रही है. मामले को सुलझाने के लिए अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बनाई गई टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है.